Monday, October 14, 2024
Uncategorized

लड़कियों और महिलाओं की मिलती जा रही सर कटी लाशें,हत्यारे का पता नही,सीरियल किलर एंगल पर भी शक,पुलिस टीमें सक्रिय

 

मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में मिली युवती की सिर कटी लाश मिलने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ कामयाबी नहीं लगी है। पुलिस की टीमें युवती के सिर को तलाशने में जुटी हुई हैं। वहीं मुजफ्फरनगर से एक परिवार भी महिला की शिनाख्त के लिए आया था लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। उधर, मेरठ से भी दो परिवार शिनाख्त के लिए पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब पुलिस तीनों परिवारों के दावे की पुष्टि करने के लिए इन परिवारों की महिलाओं का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है।

लिसाड़ी गेट के लखीपुरा में शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास एक युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव के पास ही फल रखने वाली प्लास्टिक की खाली कैरेट पड़ी थी। शव चादर में लिपटा था और हाथ बंधे हुए। पुलिस का अनुमान है कि वारदात के बाद हत्यारोपी शव को चादर में लपेट कैरेट में रखकर कब्रिस्तान में दबाने ले जा रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी के आ जाने के बाद वे शव को कब्रिस्तान के पास में ही छोड़कर भाग गए। हालांकि अभी तक भी शव की पहचान नहीं हो पाई है।

जांच करती पुलिस। – फोटो : amar ujala

2 of 6

कैंट, लिसाड़ीगेट में पहले भी फेंके गए युवतियों के शव
मेरठ शहर में युवतियों के सिर कटे शव मिलने के मामले पहले भी सामने आए पर पुलिस कातिलों को तलाशने में नाकाम ही साबित हुई। कभी नाले में लाश को फेंक दिया गया तो कभी दूसरे स्थान से लाकर मेरठ में लाश फेंकी गई। लिसाड़ी गेट, कैंट और ब्रह्मपुरी में ओडियन नाले में भी युवतियों के सिर कटे शव मिल चुके हैं। पुलिस इनमें से कई मामलों को सुलझाना तो दूर शवों की पहचान तक नहीं करा पाई।

मौके पर जमा हुई भीड़। – फोटो : amar ujala

3 of 6

15 टुकड़ों में बोरे में मिली थी युवती की लाश
लिसाड़ीगेट क्षेत्र में 27 अक्तूबर 2020 को बोरे में एक युवती का शव टुकड़ों में मिलने पर सनसनी फैल गई थी। युवती के शव को तकरीबन 15 टुकड़ों में काटा गया था। हत्या किसकी हुई यह राजफाश नहीं हो सका और पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

मौके पर जमा हुई भीड़। – फोटो : amar ujala

4 of 6

कैंट में मिली युवती की सिर कटी लाश
छह जुलाई 2022 को कैंट में बीआई लाइंस के पास एक युवती का सिर कटा शव मिला था। युवती का एक हाथ और सिर गायब था। इस केस में शरीर के कई अंग गायब होने के चलते बिसरा भी सुरक्षित नहीं रखा जा सका। इस पर डीएनए सुरक्षित रखा गया।

फाइल फोटो। – फोटो : amar ujala

5 of 6

किठौर में संदूक में मिला युवती का शव
किठौर के राधना जंगल में भी युवती का सिर कटा शव मिला था। अतराड़ा के जंगल में भी युवती का शव संदूक में बंद मिला था। इस शव की भी पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं शहर में लगातार ऐसी वारदातों के बढ़ने से पुलिस भी सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply