Saturday, November 8, 2025
Uncategorized

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक और नेता का पुत्र नशे के कारोबार में,भोपाल के बाद इंदौर में भी,पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई

 

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कमाल खान का बेटा माज खान नशे के कारोबार में शामिल पाया गया. शनिवार (27 जुलाई) की शाम क्राइम ब्रांच की टीम ने माज खान को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह ड्रग्स की डिलीवरी देने निकला था.

हैरानी और सत्ता का रौब में गिरफ्तारी के दौरान माज ने पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मी बाइक से कूद गए और अपनी जान बचा पाए. इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. यह मामला बीजेपी नेता के परिवार से जुड़ा होने की वजह से राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है.

नशीले पदार्थ की सप्लाई करने का दावा

मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि माज खान सफेद रंग की कार से नशीले पदार्थों की सप्लाई देने निकल रहा है. सूचना के आधार पर अलग-अलग टीमों को अलर्ट कर इलाके में घेराबंदी की गई. जब माज रीगल के आसपास दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कार को धेनू मार्केट की ओर घुमाकर भागने लगा.

इस दौरान माज ने जानबूझकर पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि सतर्कता दिखाते हुए पुलिसकर्मी बाइक से कूद गए. पुलिसकर्मी की सतर्कता से बड़ी अनहोनी होने से बच गई. माज को जैसे ही गिरफ्तार किया गया, कार की तलाशी के दौरान एक लड़की और संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद किया गया है.

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. आरोपी माज खान की गिरफ्तारी की एक वीडियो भी वायरल रही है. जिसमें वह खुद कह रहा है कि मेरी गाड़ी की चेकिंग करते हुए वीडियो बनाई जाए. इसी दौरान जब एक लड़की का हाथ पकड़ कर महिला पुलिसकर्मी के कार के नजदीक लेकर जाती है, तो विरोध करता है कि वह इस लड़की को कैसे उसकी गाड़ी में बैठा रहे हैं.

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि कार ने पुलिस की बाइक को रौंद दिया, लेकिन वीडियो में कार में कहीं डैमेज नहीं दिखाई पड़ रहा है. जिससे यह जाहिर हो कि कार ने बाइक को रौंदा है. तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घेरकर पकड़ा है, जबकि वीडियो में महज कुछ ही पुलिस वाले मालूम पड़ते हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को तुकोगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम माज के खिलाफ ड्रग्स के मामले में अलग से जांच कर रही है और जल्द ही नशे से जुड़े मामलों में और भी खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है.

Leave a Reply