Monday, November 10, 2025
Uncategorized

ईसाई मिशनरियों की दो नन पकड़ाई,तीन आदिवासी लड़कियों को अगवा कर बनाना चाह रही थी ईसाई

मानव तस्करी की साजिश नाकाम।

HighLights

  1. मानव तस्करी का आरोप, दो नन सहित 3 पर प्राथमिकी दर्ज
  2. ओरछा क्षेत्र की तीन लड़कियों को आगरा ले जाने की थी तैयारी
  3. स्टेशन में बजरंग दल व मसीही समुदाय के लोग हुए आमने-सामने

भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने की तैयारी में दो नन सहित एक युवक को बजरंग दल के लोगों ने शुक्रवार की सुबह घेर लिया। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं, जो नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र की है। बजरंग दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि तीनों लड़कियों का मानव तस्करी कर मतांतरण के लिए ले जाने की तैयारी थी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर घंटों गहमागहमी के बाद जीआरपी ने दोनों नन प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस एवं युवक सुकमन मंडावी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़कियों को फिलहाल सखी सेंटर ले जाया जा रहा है।

तीन लड़कियों को आगरा ले जाने की थी तैयारी

जीआरपी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के ट्रेन पकड़ने नारायणपुर से दो नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस, सुकमन मंडावी निवासी ग्राम मरकाबोड़ (नारायणपुर), कमलेश्वरी निवासी ओरझा (नारायणपुर), ललीता ग्राम जाबमुड़ा, ओरछा (नारायणपुर) एवं सुखमती निवासी पोछवाड़ा (नारायणपुर) पहुंचे थे। बजरंग दल के लोगों को नारायणपुर से भनक लगी कि तीनों लड़कियों को बहला फुसलाकर मतांतरण कराने आगरा ले जाया जा रहा है।

इसके बाद सुबह नौ बजे के करीब बजरंग दल के लोग रेलवे स्टेशन दुर्ग पहुंच गए। यहां पर उन्होंने पहले दोनों नन व लड़कियों से जानकारी का प्रयास किया परन्तु उन्होंने कुछ भी नहीं बताया इसके बाद जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। बताया जाता है कि जानकारी लगने पर मसीही समुदाय के लोग भी जीआरपी पहुंच गए थे, इधर बजरंग दल व हिन्दू वादी संगठनों ने नारे बाजी भी शुरू कर दी थी।

दो नन सहित 3 पर मामला दर्ज

जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार बोरझा ने कहा कि लिखित शिकायत मिली थी कि दो नन, एक युवक द्वारा नारायणपुर व ओरछा से तीन लड़कियों को मानव तस्करी कर आगरा ले जाने की तैयारी थी। प्रारंभिक जांच के बाद दो नन एवं युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़कियों को उनके स्वजनों के आते तक सखी सेंटर भेजा गया है।

Leave a Reply