Monday, October 14, 2024
Uncategorized

क्या इतनी बेकाबू है अफसरशाही मध्यप्रदेश में, अधिकारी मांग रहा रोज रात नई लड़की

SHIVPURI : यहाँ के पिछोर SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीनियर कन्या छात्रावास (प्रथम) की तत्कालीन वार्डन ने कहा तत्कालीन वार्डन राजकुमारी कोली ने बताया, पिछोर SDM बिजेंद्र यादव के पास पहले आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार भी था। वे प्रभारी जिला संयोजक हुआ करते थे। इसी साल मई में उन्होंने हॉस्टल का निरीक्षण किया था। हॉस्टल के इंस्पेक्शन के बाद SDM ने हर रात उनके बंगले पर एक छात्रा को पहुंचाने का कहा। मैं ऐसा नहीं कर पाई तो मुझे खुद आने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा SDM ने खुली धमकी दी थी की या तो मैं रात में एक छात्रा को बंगले पर भेजूं खुद बंगले पर जाया करूं मेरे मना करने पर उन्होंने नियमों को दरकिनार कर हॉस्टल बंद करवा दिया। मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

तत्कालीन वार्डन ने कहा कि SDM  ने दबाव बनाते हुए कहा था कि  छात्राओं को नहीं भेज पा रही तो तुम आ जाया करो। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने हॉस्टल को बंद कराने की धमकी दी थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच का आदेश जारी कर दिया है।

 

Leave a Reply