Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

रोहंगिया और बंगलादेशी को 240 घर मामले में खुल गया केजरीवाल का, ड्रामेबाजी हुई खत्म

 

दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को EWS फ्लैट में रखने के प्रस्ताव पर बवाल हो गया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की बीजेपी इसपर आमने सामने हैं. एक तरफ AAP का दावा है कि केंद्र सरकार चोरी-छिपकर रोहिंग्याओं को दिल्ली में स्थाई ठिकाना देने की कोशिश कर रही थी. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से एक लेटर दिखाया गया है, जिसमें लिखा है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल NDMC से गुजारिश की थी कि रोहिंग्याओं को रखने के लिए EWS फ्लैट्स दिए जाएं.

बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. इसके मुताबिक, केजरीवाल सरकार ने 23 जून 2021 को NDMC को पत्र भेजा था. इसमें सरकार ने बक्करवाला में मौजूद 240 EWS फ्लैट देने को कहा था. कहा गया था कि 11 बांग्लादेशी और 71 रोहिंग्याओं के लिए रिस्ट्रिकशन सेंटर (restriction centre) बनाना है. इसके लिए EWS फ्लैट के साथ-साथ वहां मौजूद बारात घर (Community Centre) देने की मांग की गई थी

 

केजरीवाल सरकार ने रोहिंग्याओं के लिए माँगे थे 240 फ्लैट्स: बीजेपी ने खोली दिल्ली सरकार की पोल, गौतम गंभीर ने जारी किया AAP का ‘अर्जेंट’ पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पत्र के माध्यम से भाजपा ने केजरीवाल सरकार को एक्सपोज किया है। दरअसल, पत्र में पिछले साल ही रोहिंग्याओं को कुल 240 फ्लैट्स दिलाने का प्रस्ताव नई दिल्ली नगर परिषद (New Delhi Municipal Council) के सामने रखा था। वहीं इस पत्र के दाईं ओर ऊपर की तरफ ‘URGENT’ लिखकर उसे अंडर लाइन भी किया गया है, यानि कि आप सरकार इस काम को तत्काल प्रभाव से करवाना चाहती थी।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इसे शेयर करते हुए लिखा “आज दिल्ली के बेशर्म सीएम पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने रोहिंग्याओं के लिए बक्करवाल में फ्लैट माँगते हुए एक पत्र भेजा और अब वह वही कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।” उन्होंने सीएम केजरीवाल को ‘गटर छाप राजनीति’ करने वाला मुख्यमंत्री भी बताया।

सांसद द्वारा जारी किए गए इस पत्र के मुताबिक दिल्ली सरकार ने NDMC को पिछले साल 23 जून को यह पत्र भेजा था। पत्र में केजरीवाल सरकार की ओर से कहा गया कि 11 बांग्लादेशी और 71 रोहिंग्याओं के लिए रिस्ट्रिक्शन सेंटर (restriction centre) बनाना है। इसके लिए EWS फ्लैट के साथ-साथ वहाँ मौजूद बारात घर (Community Centre) देने की माँग की गई थी। इस पत्र में सरकार ने बक्करवाल में मौजूद 240 EWS फ्लैट देने की बात भी कही।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया भी लगा चुके हैं ‘AAP’ पर आरोप

गौरतलब है कि इसी मामले को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया के सामने खोला था। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “दिल्ली चीफ सेक्रेटरी ने NDMC को इसी साल 29 जुलाई को कहा था कि जल्द से जल्द 240 फ्लैट्स हैंडओवर किए जाएँ, ताकि ‘डिटेंशन सेंटर’ बनाया जा सके।” इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, “केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ है। उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता नहीं है।”

उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “केंद्र की नीति स्पष्ट है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और देश के संसाधन अपने नागरिकों के लिए हैं न कि अवैध प्रवासियों के लिए।” भाटिया ने कहा, “केजरीवाल जी, यह आपकी जिम्मेदारी थी कि जहाँ भी रोहिंग्या रह रहे हैं उस जगह को आपने कानून के तहत डिटेंशन सेंटर क्यों नहीं घोषित किया। केजरीवाल की नीयत में खोट है। रोहिंग्या भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख राजनीति कर रहे हैं। हमारे देश के लिए रोहिंग्या खतरा हैं।”

Leave a Reply