– नोएडा में मौलाना को बुलाकर जबरन कराया निकाह
– दो बार कराया गर्भपात, तीसरी बार बना रहा दबाव
– पीड़िता को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश का आरोप
बरेली। बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के बाद पड़ोसी ने नाबालिग से नोएडा में जबरन निकाह कर लिया। पांच साल में उसने तीन बार तलाक देकर दोबारा निकाह करने के लिए दो दोस्तों से हलाला करवाया। दो बार गर्भपाल कराकर, तीसरी बार दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी तलाक पीड़िता और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता जान बचाकर अपनी बहन के घर चली गई। मंगलवार को बारादरी थाने में शिकायत की गई है।
बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने बताया कि पांच साल पहले पड़ोसी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया गया था। तब वह नाबालिग थी। बदनामी के डर से उसके परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात का फायदा उठाकर पड़ोसी डरा धमकाकर उसे नोएडा ले गया। यहां बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के बाद एक मौलाना को बुलाकर जबरन निकाह करा लिया। गर्भवती होने की जानकारी पर आरोपी ने गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया। वह युवती को बरेली आया और यहां तीन तलाक देकर भगा दिया। दोबारा तलाक पीड़िता से निकाह करने के लिए आरोपी ने 45 साल के व्यक्ति से पत्नी का हलाला करा दिया। फिर दोबारा उसी युवती से निकाह किया। आरोपी को जब पत्नी के दोबारा गर्भवती होने की जानकारी हुई तो आरोपी ने फिर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। विरोध करने पर दोबारा तीन तलाक दे दिया और तलाक पीड़िता को उसके मायके छोड़ गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने तीसरी बार निकाह करने के लिए अपने दोस्त से हलाला करावा दिया। सात जनवरी को निकाह कर लिया। जिसके बाद फिर महिला गर्भवती हो गई। 14 फरवरी को रात आठ बजे दोबारा महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया जानकारी मिली कि आरोपी की पुराने शहर की एक लड़की से हो चुकी है। आरोपी ने उन्हें देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की। मामले की शिकायत मंगलवार को बारादरी थाने में की गई।