Friday, June 20, 2025
Uncategorized

सनसनीखेज खुलासा: हत्याकांड की मास्टरमाइंड पत्नी,पूरा देश हक्का बक्का

 

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. पुलिस एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

सूत्रों ने बताया कि सोनम 2 घंटे पहले ही मिली. फिलहाल गाजीपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस को जानकारी दे दी है. जिसके बाद महिला को होल्ड किया गया है और इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है. पूरे मामले की जानकारी के लिए सोनम ने अपने घर खुद ही कॉल किया था.

वह जगह जहां मिला राजा रघुवंशी का शव. (Video Grab)
मेघालय की  खाई  जहां मिला राजा का शव, 4 फीट ऊंची रेलिंग के पार कैसे पहुंचा?

इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्रीओ कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है..

वहीं, इस मामले में मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. वो पूरी तरह ठीक है. इस वक्त पुलिस द्वारा उसे यूपी के गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.

Advertisement
गाजीपुर का One stop centre जहां सोनम को रखा गया है

आपको बता दें कि शनिवार को एक पर्यटक गाइड ने दावा किया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे. एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी थी.

क्या 5 साल छोटे राज कुशवाह के लिए सोनम ने पति राजा रघुवंशी को मरवाया? रिपोर्ट में बताया- अपने दुकान में काम करने वाली से करती थी प्यार, मिलकर रची मेघालय में हत्या की साजिश

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में जाँच के दौरान अब कातिलों का पता चल रहा है। पहले खबर आई कि ये हत्या की सुपारी सोनम ने दी, लेकिन अब खबर है कि इसके पीछे सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राजा कुशवाह का हाथ था। उसी ने सोनम संग मिलकर पूरी हत्या की प्लानिंग की थी।

राज कुशवाहा, सोनम से 5 साल छोटा था और उसी की प्लाईवुड की दुकान पर बिलिंग का काम करता था। 11 मई को जब सोनम-राजा की शादी हुई तो उसने सोनम से बातचीत करने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची।

जब हनीमून पर राजा, सोनम को लेकर गया तो पीछे-पीछे राज ने भी अपने दोस्तों को भेजा। यहाँ उन्होंने बाइक किराए पर ली और राजा को सुनसान इलाके में ले जाकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनम के अलावा तीन और लोग हैं।

 

सोनम को राजा का कातिल मानने को तैयार नहीं हैं माँ-बाप, कहा- झूठ बोल रही मेघालय पुलिस, मारना होता तो शादी क्यों करती: अमित शाह से मिलकर CBI जाँच की करेंगे माँग

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के मामले में पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके माता-पिता का बयान सामने आया। बयान में दोनों ने ही अपनी बेटी को निर्दोश बताया है।

पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी पर यकीन करते हैं। वो बेगुनाह है। शादी दोनों परिवार की मर्जी से हुई थी। मेघालय सरकार झूठ बोल रही है। पुलिस कहानी बना रही है। सच बाहर आया तो सब जेल जाएँगे।

पिता के अनुसार, “सोनम ने ढाबा आकर भाई को फोन किया था। पुलिस तभी वहाँ गई और उसे पकड़ लिया। हम उससे बात भी नहीं कर पाए।” उन्होंने कहा कि जब शादी मर्जी से हुई तो बेटी राजा को क्यो मारेगी। इस मामले को वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह तक के पास ले जाने की कह रहे हैं ताकि सीबीआई जाँच हो सके।

वहीं माँ का कहना है कि बेटी मिल गई उसकी उन्हें खुशी है, लेकिन अब राजा के कातिलों का भी पता चलना चाहिए।

 

इंदौर के राजा को पत्नी सोनम ने ही मेघालय ले जाकर मरवाया, गाजीपुर के ढाबे से पकड़ी गई: 3 हत्यारे भी गिरफ्तार, 17 दिनों से थी तलाश; बांग्लादेश ले जाए जाने के लग रहे थे कयास

इंदौर के दम्पति सोनम और राजा रघुवंशी के केस में एक नया खुलासा हुआ है। मेघालय डीजीपी ने बताया है कि सोनम ने ही कथित रुप से अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने उसे और उसके साथ के तीन और लोगों को गाजीपुर के एक ढाबे से अरेस्‍ट किया है। सोनम को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है।

गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि सोनम फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने गाजीपुर के नंदगंज स्थित काशी ढाबा पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पाया था। पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला वहीं सोनम रघुवंशी है, जो शिलांग में गायब हुई थी।

दरअसल सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, और दोनों को अन्तिम बार शिलांग में देखा गया था। बाद में पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी वहीं पिछले 17 दिनों से सोनम का पता लगाया जा रहा था। कुछ लोग हालत देख अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं सोनम को बांग्लादेश तो नहीं ले गए, किसी को नहीं पता था कि वो हत्या करवाकर फरार हो सकती है।

Leave a Reply