Wednesday, July 16, 2025
Uncategorized

मोहम्मद तौसीफ को भाई कहती थी,बांधती थी राखी…,तौसीफ बोला हम तो हैं…बहन चो……

  1. दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नेहा नाम की लड़की को तौफीक नाम के युवक ने छत की पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया. घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लड़की की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता आ आरोप है कि तौफीक बुर्का पहन कर घर में घुसा था, उसने मुझे भी धक्का दिया. पिता का कहना है कि नेहा तौफीक को राखी बांधती थी, करीब तीन साल से परिवार तौफीक को जनता है.

Delhi Neha Murder Case: राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 19 साल की लड़की को छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक युवक बुर्का पहनकर आया और लड़की से बहसबाजी होने के बाद उसने लड़की को छत से नीचे फेंक दिया.

हादसा नहीं, हत्या
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि घायल लड़की को उसके पिता ने तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया है. लड़की की पहचान 19 वर्षीय नेहा के रूप में हुई. इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई. पहले इसे हादसा माना गया, लेकिन जब नेहा के पिता ने जो बयान दिया, उसने इस पूरे मामले को हत्या में बदल दिया.

Advertisement

  1. बुर्का पहनकर आया था आरोपी
    नेहा के पिता के अनुसार, ‘मेरी बेटी छत पर पानी भरने गई थी. तभी मैंने देखा कि एक शख्स बुर्का पहनकर छत पर मौजूद था. उसका चेहरा खुला हुआ था और वो मेरी बेटी का गला दबा रहा था. जब मैंने उसे देखा, तो वो घबरा गया और मेरी बेटी को छत से धक्का दे दिया. मैं दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसने मुझे भी धक्का दिया और भाग गया

Leave a Reply