1, 2 या 3 नहीं…कासगंज में 9 बच्चों की मां रीना ने प्रेमी हनीफ के लिए पति संग कर दिया कांड, दोनों अब कहां ह एमएम
कासगंज जिले में 9 बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. जानें अब दोनों आरोपी कहां हैं?
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है. यहां एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से एक मजदूर का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई है. अब इस मामले में पुलिस ने रतिराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की है.
कैसे हुई घटना की शुरुआत?
घटना की शुरुआत भरगेन गांव से होती है. यहां मजदूरी करने आए रतिराम नट की लाश एक सुनसान पड़े ईंट भट्ठे पर पाई गई.
पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वो चौंकाने वाला था. बताया जा रहा है कि रतिराम की पत्नी रीना के हनीफ नामक युवक से अवैध संबंध थे. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़े होते थे और इन्हीं मतभेदों के बीच रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या की साजिश रच डाली. दोनों ने मिलकर मौके का फायदा उठाया और ईंट भट्ठे पर रतिराम को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद रीना अपने नौ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई है.
पुलिस ने किया ये दावा
घटनास्थल पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ पटियाली सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची और यहां का निरीक्षण किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर ये दिखा दिया है कि जब रिश्तों में भरोसा टूटता है, तो अंजाम कितना खौफनाक हो सकता
9 बच्चों की मां ने बनाया बॉयफ्रेंड, पति को दिया वफा का ऐसा सिला, मार भी डाला और… जेठ ने खोला राज
Mother Of 9 Children Killed Huband For Boyfriend: यूपी के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला. फिर उसके साथ भाग गई. महिला के जेठ ने उसकी करतूत का खुलासा किया. बताया कि बहू रीना के हनीफ संग अवैध संबंध थे, जिस कारण पति को मारकर वो भाग गई.
शादी के बाद अवैध संबंधों में कई बार वो लोग भी मारे जाते हैं, जो बेगुनाह होते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करता था. दोनों के 9 बच्चे भी थे. लेकिन पति नहीं जानता था कि एक दिन वही जीवनसंगिनी उसकी जान ले लेगी, जिसे वो खुद से भी ज्यादा मोहब्बत करता है. पत्नी ने एक मुस्लिम युवक से अफेयर चलाया. फिर उसी के साथ मिलकर पति को मार डाला.
बाद में क्राइम को छुपाने के लिए पति की लाश ट्यूबवेल पर टांग दी, जिससे सभी को लगे कि पति ने सुसाइड किया है. बाद में महिला प्रेमी संग भाग गई. दिल दहला देने वाला यह मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है. यहां एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से एक मजदूर का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई. अब इस मामले में पुलिस ने रतिराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक 50 साल का रतीराम फर्रुखाबाद के कायमगंज के गांव उलियापुर का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ एक हफ्ते पहले ईंट-भट्ठे पर मजदूरी के लिए भरगैन आया था. मृतक के भाई अरविंद ने पुलिस को बताया कि रीना का मायका भरगैन में ही है. उसका यहां रहने वाले हनीफ से अवैध संबंध हैं, जो ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी करता है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रीना के जेठ अरविंद ने बताया- 17 जून को रतीराम को रीना और हनीफ के संबंधों का पता चला. इसके बाद रीना से मारपीट हुई. आरोप है कि इसी झगड़े के बाद रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी. शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया. रविवार को जब कस्बे के लोगों को दुर्गंध आई, तो उन्होंने ट्यूबवेल के हौज में रतीराम का शव देखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रीना पहले भी पांच बार हनीफ के साथ जा चुकी थी.
आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर रविवार को एसपी, एएसपी, सीओ सहित अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी और प्रेमी हत्या के बाद से फरार हैं.