Friday, November 7, 2025
Uncategorized

सिंधिया परिवार के राजगुरु का भाई हूँ,शहर काजी के भाई ….

एसआई और शहर काजी के भाई के बीच तीखी बहस

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शहर काजी के भाई समद कादरी और पुलिस के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 3 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में समद कादरी एसआई यशपाल सिंह भदौरिया की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.

मामला सोमवार को इंदरगंज थाने के प्रवेश द्वार का बताया जा रहा है, जहां किसी मामले को लेकर समद कादरी अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान थाने के अंदर भीड़ अधिक होने पर एसआई भदौरिया ने समद के साथ आए लोगों के अंदर खड़े रहने पर आपत्ति जताई, जिससे समद कादरी भड़क गए.

वीडियो में समद कादरी पुलिसकर्मी से कहते हुए सुने जा सकते हैं-

> मैं सिंधिया परिवार का राजगुरु हूं, उठाईगिरा नहीं समझना. तू कौन बे, कहां से आया है बे… इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा.

इस पर एसआई भदौरिया जवाब देते नजर आते हैं-

> गलत शब्द नहीं बोले, ऐसा कौन सा आपका अपमान कर दिया?

दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कई लोग समद को शांत कराने की कोशिश करते दिखे, वहीं कुछ लोग कहते भी सुने गए — काजी होकर झूठ बोलते हो.

थाना प्रभारी ने मामला शांत करवाया

घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी दीप्ति तोमर सहित पुलिस का पूरा अमला बीच-बचाव करता नजर आया. थाना प्रभारी ने समद को शांत कराने की कोशिश की और बाद में उन्हें अपने चेंबर में बैठाकर बातचीत कराई. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद स्थिति शांत हो सकी.

सूत्रों के अनुसार, समद खुद को शांति समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों का सदस्य बता रहे थे, लेकिन उनका यह दावा झूठा पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले इंदरगंज थाना क्षेत्र के रोशनी घर इलाके में हुई फायरिंग घटना के आरोपियों को निर्दोष बताते हुए पुलिस से चर्चा करने पहुंचे थे.

शहर काजी के भाई हैं समद कादरी

समद कादरी एक वीडियो में मोबाइल कॉल पर किसी से एसआई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते और रोड जाम करने की धमकी देते भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि ग्वालियर के शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरु हैं, और समद कादरी उनके छोटे भाई हैं.

Leave a Reply