Friday, November 7, 2025
Uncategorized

पाकिस्तान का रोना शुरू,अब तालिबान ने कुत्ता बनाया

तालिबान के पीछे भारत का हाथ होने का रोना रो रहा था पाकिस्तान, अफगानी रक्षा मंत्री ने लगाई लताड़: कहा- सारे आरोप तर्क से परे, दिल्ली के साथ संप्रभु राष्ट्र जैसे संबंध

तालिबान के पीछे भारत का हाथ बताने वाले पाकिस्तान को अब अफगानिस्तान से करारा जवाब मिल गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “बेजा, तर्कहीन और अस्वीकार्य।”

एक इंटरव्यू के दौरान मुजाहिद ने कहा कि काबुल तो इस्लामाबाद के साथ बेहतर पड़ोसी संबंध और व्यापारिक विस्तार चाहता है। भारत की कथित भूमिका पर पूछे गए सवाल पर मुजाहिद ने कहा, “ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं। हमारी नीति कभी भी अपनी भूमि को किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की नहीं है।”

रक्षा मंत्री ने मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान तो भारत के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में संबंध रखता है और राष्ट्रीय हितों के दायरे में इन संबंधों को मजबूत करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान से भी अच्छे पड़ोसी रिश्ते बनाए रखेगा।

अफगान मंत्री मुजाहिद ने कहा, “हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना है, तनाव पैदा करना नहीं। पाकिस्तान के आरोप निराधार, अव्यवहारिक और अस्वीकार्य हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी के काम का नहीं। रिश्ते आपसी सम्मान और पड़ोसी सिद्धांतो पर आधारित होने चाहिए।”

Leave a Reply