काली पूजा….
Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीकाबाद में सोमवार की रात मां काली की पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में वहीं के रहने वाले पूर्व जिप. सदस्य अब्दुल मन्नान अपने दो बॉडीगार्ड के साथ हथियार लेकर घुस आए. उनके साथ परिवार के के कुछ युवा सदस्य भी थे. पूजा कमिटी ने भीड़ का हवाला देते हुए अनहोनी की आशंका पर उन्हें हथियार ले जाने से रोका गया है, लेकिन पूजा कमिटी के सदस्यों की यह बात उन्हें नागवार गुजरी.
अब्दुल मन्नान, बॉडीगार्ड और उनके परिवार के युवा सदस्य कमिटी के लोगों से उलझ पड़े. पहले तो उन्हेंने मारपीट की, उसके बाद फायरिंग की. इस घटना में कई लोगों को चोटें आई. वहीं, एक व्यक्ति के गोली लगने की भी बात कही जा रही है. घटना के बाद डीएसपी शंकर कामती पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया है. काली पूजा में अब्दुल मन्नान की तरफ से लाए गए हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल, घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मगर, पुलिस तत्परता के साथ जुटी हुई है, ताकि किसी तरह हिंसक घटना ना घटे.
मेला कमिटी के परितोष बनर्जी ने कहा कि अब्दुल मन्नान बंदूकधारी दो बॉडीगार्ड के साथ पूजा की भीड़ में आए. उसका बेटा अब्दुल नुमान, ब्रदर इन ला मुशर्रफ आलम, आलम के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. अब्दुल मन्नान को बंदूक भीड में ले जाने से रोका गया. मगर, वह और बॉडीगार्ड समेत परिवार के अन्य लोग भड़क गए. जिसके बाद मारपीट होने लगी. यही नहीं भीड़ पर बॉडीगार्ड साजिद और अमन सुरी ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. एक राउंड नीचे फायरिंग की. इस घटना में सत्य बनर्जी को गोली लगी है. वहीं कई लोग चोटिल हैं. जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।
वहीं, डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि खरीकाबाद में काली पूजा के अवसर पर श्रद्धालु जुटे हुए थे. छोटी सी बात को लेकर अब्दुल मन्नान उसका बेटा और समर्थकों और पूजा कमिटी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान अब्दुल मन्नान और उसके समर्थकों की तरफ से फायरिंग की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अब्दुल मन्नान के सभी हथियार जब्त कर लिए गए हैं. हथियार के वैध या अवैध की जांच की जा रही है.






