…… DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा और उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रज़िया सुल्ताना,
अब खुद सवालों के घेरे में हैं।
बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले ने ऐसा मोड़ लिया है कि पूरा परिवार अब हत्या और आपराधिक साज़िश के आरोप में फँस गया है।
पंचकूला पुलिस ने सिर्फ मुस्तफ़ा और रज़िया ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी और बहू तक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
मामला सामने आया जब 16 अक्टूबर की रात, अकील की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ —
जिसने पूरे घटनाक्रम को पलट कर रख दिया!
परिवार तो कह रहा था — “दवाइयों की ओवरडोज़ से मौत हुई।”
लेकिन वीडियो में अकील ने खुद कहा —
“मुझे अपने डैड और वाइफ के अफेयर का पता चला है. करीब डेढ़ या दो साल हो गए हैं. शादी के एक साल बाद 2018 में इनको मैंने पकड़ लिया था बाथरूम में, तब मेरा बाप भाग गया था. मुझे उसने अवैध रूप से पुलिस में डिटेन कराया. मैं बहुत मेंटल ट्रॉमा में हूं. बहुत स्ट्रैस में हूं. मुझ पर झूठा केस कर चुके हैं. मेरे ऊपर मर्डर के झूठे आरोप लगाते हैं. मेरी बहन और मेरी मां, पिता के रूम में बैठे थे और मेरे बारे में कह रहे थे कि इसका इंतजाम करो. मेरा बाप मुझे ताने मारता है कि तुझसे कोई लड़की आकर्षित भी होगी, मुझसे होगी. मेरा बाप खुद को प्राउडली बोलता है कि उससे लड़कियां अट्रैक्ट होती हैं”
अब सवाल यह है —
क्या DGP के बेटे को न्याय मिलेगा ?
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला के मनसा देवी कॉपलेक्स (एमडीसी) में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत में अब पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी, बेटी, बहू पर केस दर्ज किया गया है. अहम बात है कि इस मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी बहू के अवैध संबंधों का दावा किया गया है. खुद अकील अख्तर ने अपने पिता और पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र एक वीडियो में किया था.
जानकारी के अनुसार, पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत हाल ही में हुई थी. पहले कहा गया था कि ड्रग ओवरडोज के चलते अकील की मौत हुई है. लेकिन मामले में पड़ोसी शमसुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थी. घटना के तुरंत बाद ही पूर्व डीजीपी अपने बेटे के शव को यूपी के सहारनपुर ले गए थे. उधर, पड़ोसी शमशुद्दीन ने पंचकुला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थीस जिसको आधार बनाकर पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ 103 (1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है.






