12 मई से लापता निजी सुरक्षा एजेंसी के मालिक चंद्रभान दुबे का क्षत-विक्षत शव सूरत के अलथान इलाके में दो प्लास्टिक बैग में मिला।
पुलिस ने मुख्य संदिग्ध की पहचान राशिद अंसारी के रूप में की है, जो पीड़ित के साथ 18 महीने तक काम कर चुका था और फिरौती के लिए उसे बेरहमी से मारने से पहले उसका विश्वास जीत चुका था।
रशीद अंसारी चंद्रभान दुबे के सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था
और उसने इनका अपहरण करके इनके टुकड़े-टुकड़े करके उनके परिवार वालों से फिरौती वसूलने की कोशिश किया
इसीलिए कहा जाता है कि किसी को नौकरी पर रखने के पहले ऊंच नीच सोच विचार कर रखें