Friday, June 20, 2025
Uncategorized

लश्कर ए तैयब्बा का नेपाल प्रमुख गोलियों से छलनी,अज्ञात ने कुत्ते की मौत मारा

8पाकिस्तान में छुपकर बैठा भारत का एक और दुश्मन मारा जा चुका है। लश्कर-ए-तैयबा से जुडे सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में मार गिराया है। पिछले काफी समय से वह नेपाल में रहकर अपना आतंकी नेटवर्क चला रहा था। कुछ महीनों पहले ही वह सिंध के मतीन प्रांत में लौटा था। खालिद भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों मे शामिल था। इसके अलावा, वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के खास लोगों में से एक था। उसका मुख्य काम जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करने का था।

LeT terrorist Saifullah Khalid killed: लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. वह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक हरकतों को ऑपरेट कर रहा था. हालांकि, वर्तमान में वह सिंध प्रांत के बदीन और हैदराबाद में लश्कर-ए-तैयबा की भर्ती और वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार था. वह रजाउल्लाह के नाम से रह रहा था.

भारत में कौन से हमले में सैफुल्लाह था शामिल

महाराष्ट्र के नागपुर में RSS मुख्यालय में साल 2006 में हमले की साजिश रची थी. आतंकी एंबेसडर कार में पुलिस के कपड़े पहनकर आए थे. हालांकि, वह हमला करते उससे पहले पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इन लोगों के पास से AK-56 राइफल, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स मिले थे.
2008 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित CRPF कैंप पर हमला करवाया था. इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में NIA ने तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
बेंगलुरु में 2005 में आतंकी हमला हुआ था. भारतीय विज्ञान संस्थान के एक ऑडिटोरियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद बाहर निकल रहे लोगों पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
कौन था सैफुल्लाह खालिद?
सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव था. लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में हमलों की तैयारी करने के लिए टास्क दिया था. जिसके बाद ये नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर वहां से लगातार भारत में आतंकवादी हमले करवा रहा था. लेकिन जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी मिली तो ये नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिपा हुआ था. इंडिया का ये मोस्ट वांटेड आतंकी था.

 

Leave a Reply