Friday, June 20, 2025
Uncategorized

पहलगाम हमले का मास्टर माइंड, मारा गया सूअर की मौत,ये थे इसके नाम अबू सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालिद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का करीबी आतंकी अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर, गोलियों से भूना

पाकिस्तान में लश्कर का टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह मारा गया। वह लश्कर के सैफुल्लाह खालिद का करीबी था, जिसने पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रची थी। हमलावरों ने अबू सैफुल्लाह को गोलियों से भून दिया।

saifullah khalid

saifullah khalid

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड का करीबी रजाउल्लाह निजामानी उर्फ अबू सैफुल्लाह ढेर हो गया। पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के शीर्ष कमांडर अबू सैफुल्लाह को गोलियों को भून दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि इसने भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रची थी। वह लश्कर के संस्थापक आतंकी हाफिज सईद और सहसंस्थापक सैफुल्लाह खालिद का करीबी था। सैफुल्लाह खालिद ने पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रची थी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले स्थित माटली तालुका में आतंकी अबू सैफुल्लाह को मार गिराया। हमलावरों ने उस पर गोलियां चलाईं, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और जान चली गई। पिछले काफी समय से ये नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का काम देख रहा था। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकियों को भारत में प्रवेश करने का काम करता था.

जानें किन-किन नामों से जाना जाता था अबू सैफुल्लाह?

लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर का नाम अबू सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालिद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई, है। ये नेपाल में लश्कर का पूरा मॉड्यूल संभालता था। इस आतंकी का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था।

अबू सैफुल्लाह ने भारत में इन हमलों की रची थी साजिश

आतंकी सैफुल्लाह खालिद ने साल 2001 में यूपी के रामपुर में CRPF कैंप पर अटैक कराया था। बेंगलुरु में साल 2005 में आतंकियों ने लोगों पर फायरिंग की थी। साथ ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला का मास्टरमाइंड भी सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है। उसने ही इस हमले की साजिश रची थी। इसने ही आरएसएस (RSS) मुख्यालय नागपुर पर 2006 में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी।

Leave a Reply