शाहिदा खातून(Demo)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बांग्लादेशी महिला ज्योति बनकर रह रही थी. ये महिला अपने पति के साथ दुर्ग के सुपेला की कंट्रेक्टर कॉलोनी में अपने पति के साथ किराए पर मकान लेकर रह रही थी. दोनों ही पति-पत्नी बांग्लादेशी हैं. जब पुलिस को कपल की जानकारी मिली तो पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
महिला ने अपना नाम ज्योति रखा हुआ था, जबकि उसका असल नाम रासेल शेख उर्फ शाहिदा खातून है और उसके पति का नाम मोहम्मद रासेल शेख है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम (act against foreign subjects), भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड विधान (Indian Passport Act) (indian penal code) के तहत केस दर्ज किया.