पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार PM Modi पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार यानी की 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा करेंगे जिसको लेकर तैयारियां जोर पकड़ती नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार केंद्र से लेकर राज्य और जिला स्तर तक बीजेपी की पूरी टीम ने ताकत झोंक दी है
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ब्रिगेड मैदान में होने वाली जनसभा में 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि अब गृह मंत्री अमित शाह 7 मार्च के बाद ही कोलकाता का दौरा करेंगे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं बता दें कि वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के साथ कैलाश विजयवर्गीय रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये रैली इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल से ममता सरकार की विदाई की बात भी कही है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंगाल दौरे से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने की घोषणा, बोले- इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी
पश्चिम बंगाल में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होना है। भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात तारीख से अपने प्रचार अभियान का श्रीगणेश करने वाले हैं। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में सात मार्च यानी अगले रविवार को पहली रैली होगी। अब भाजपा नेता इस रैली को सुपरहिट बनाने में जुट चुके हैं। कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं। करीब 10 लाख लोगों को रैली में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
चुनाव की कमान संभाल रहे बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जोश से लबरेज हैं। वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के साथ वह इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विजयवर्गीय ने कहा कि यह इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी, साथ ही उन्होंने राज्य की सत्ता से ममता बनर्जी की विदाई भी तय बता दी। बता दें कि ब्रिगेड ग्राउंड में ही बीते दिनों कांग्रेस और लेफ्ट की रैली का आयोजन हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक बंगाल और असम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 20 रैली करेंगे। 126 विधानसभा सीट वाले असम में भी तीन चरणों में चुनाव होना है। यहां भाजपा के पास सत्ता बचाने की चुनौती है। मोदी यहां भी छह रैलियां करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में 50-50 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
ममता दीदी की बीजेपी से सीधी टक्कर
पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। राजनीतिक हिंसा के बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। पिछले 10 सालों से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकेन के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबिक भाजपा को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस को इस चुनाव में 44 सीटें और माकपा को 26 सीटें मिली थी।