अस्पताल के अंदर वंचित जाति (SC वर्ग) की नर्स से रेप का मामला सामने आया है। जाटव बिरादरी की महिला से बलात्कार का आरोप अस्पताल के डॉक्टर शाहनवाज पर लगा है। मस्जिद के सामने चलने वाले हॉस्पिटल के स्टाफ जुनैद और एक अन्य महिलाकर्मी मेहनाज़ पर भी दुष्कर्म में साथ देने का आरोप लगा है। घटना शनिवार (17 अगस्त, 2024) की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना मुरादाबाद जिले के थाना क्षेत्र ठाकुरद्वारा की है। 18 अगस्त, 2024 (रविवार) को पीड़िता की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि उनकी 20 वर्षीया बेटी धोबियों वाली मस्जिद के सामने चलने वाले ABM हॉस्पिटल में पिछले 10 महीने से नर्स का काम कर रही है। 17 अगस्त को पीड़िता नाइट ड्यूटी पर शाम 7 बजे अस्पताल गई थी। अस्पताल में अक्सर बुर्के में दिखने वाली एक अन्य स्टाफ मेहनाज़ ने पीड़िता को कुछ जरूरी काम बताते हुए डॉक्टर शाहनवाज के पास जाने के लिए कहा।
पीड़िता ने मना कर दिया तो मेहनाज़ ने फिर से उन्हें डॉक्टर शाहनवाज के अस्पताल के ऊपर बने कमरे में जाने के लिए कहा। इस बार अस्पताल के एक अन्य स्टाफ जुनैद ने भी पीड़िता पर शाहनवाज के पास जाने का दबाव बनाया। आरोप है कि मना करने के बाद मेहनाज़ जबरन पीड़िता को शाहनवाज के कमरे में ले गई। रात में लगभग 12:30 पर कमरा बंद कर दिया गया। इसके बाद शाहनवाज ने पीड़िता से बलात्कार किया। पीड़िता ने विरोध किया और चीखी-चिल्लाई लेकिन न तो आरोपित पर उसका कोई फर्क पड़ा और न ही अन्य किसी ने उसकी मदद की।
बलात्कार के बाद शाहनवाज ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर कहीं मुँह खोला तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसी के साथ उसने चुप रहने के लिए पैसों का भी लालच दिया। आरोपित डॉक्टर ने पीड़िता नर्स का मोबाइल भी अपने पास छिपा लिया। सुबह जब सीनियर नर्स अस्पताल आई तो पीड़िता ने अपने साथ हुआ पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद सुबह 10 बजे पीड़िता अपने घर पहुँची। इस दौरान पीड़िता की तबियत काफी खराब थी। उन्होंने अपनी माँ आरोपितों की सारी करतूत बता दी।
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नाइट ड्यूटी पर आई एक नर्स के साथ डॉक्टर ने बलात्कार किया है। इस गंदे काम में उसका साथ प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय और दूसरी नर्स ने भी दिया है। उन्होंने पहले पीड़िता को चिकित्सक के पास जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे जबरदस्ती उसे कमरे में धकेल कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद रातभर डॉक्टर उसके साथ गंदा काम करता रहा। सुबह उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
नर्स से रोते रोते सुनाई आपबीती
पीड़िता ने 18 अगस्त को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर बलात्कार की घटना पुलिस को बताई। उसने रोते-रोते बताया कि वह पिछले दस माह से उसी अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही है। 17 अगस्त की शाम को 7 बजे उसे नाइट ड्यूटी करने के लिए बुलाया था। रात को दूसरी नर्स ने उससे कहा कि डॉक्टर शाहनवाज बुला रहे हैं। उसके कहने के अंदाज से साफ झलक रहा था कि वे उसके साथ गंदा काम करने के लिए बुला रहे हैं। इसलिए उसने जाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद रात 12 बजे बाद वार्ड ब्वॉय जुनैद आया और कहा कि डॉक्टर के पास जाओ, वो कब से बुला रहे हैं। लेकिन उसने फिर मना कर दिया तो वह उसे जबरदस्ती डॉक्टर के रूम में ले गया और उसे अंदर छोड़कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद जब आरोपी उसके कपड़े उतारने लगा तो वह मदद के लिए बहुत चिल्लाई, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ बलात्कार कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : सहेलियों के साथ बीवी ने पति को लेटाकर किया ऐसा काम, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला
वार्ड ब्वॉय ने छुपा दिया था मोबाइल
नर्स ने अपने साथ हुई घटना घरवालों को बताना चाही, लेकिन वार्ड ब्वॉय ने चार्जिंग पर लगे उसके मोबाइल को छुपा दिया था। इस कारण नर्स सुबह घर पहुंची तब जाकर घरवालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर शहनवाज, वार्ड ब्वॉय जुनैद और नर्स मेहनाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अस्पताल के लाइसेंस को रद्द करने के साथ ही सील करने की तैयारी कर ली है।