Friday, September 13, 2024
Uncategorized

मध्य प्रदेश में बड़े रेल हादसे का षडयंत्र खुला,होती हजारों की मौत

मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर रखे थे 15 फीट लंबे 3 सरिए, टक्कर होते ही ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक: इसी तरह कानपुर में पलटी थी साबरमती एक्सप्रेस, IB कर रही है जाँच

मध्य प्रदेश में ट्रेन को बेपटरी कर बड़े हादसे की साजिश का मामला सामने आया है। यहाँ रेलवे ट्रैक पर 15 फिट के 3 सरिए रखे गए थे, जिनसे टकराकर ट्रेन डिरेल होकर ट्रैक से उतर सकती थी। ऐसा होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। हालाँकि ट्रेन सरिया के ऊपर से गुजर गई, लेकिन धीमी गति में होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। अगर ट्रेन पटरी से उतर जाती, तो जन-धन की बड़ी हानि हो सकती थी।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे को अंजाम देने की कोशिश जबलपुर और नागपुर डिवीजन के बीच स्थित कछपुरा स्टेशन के पास हुई। यहाँ रविवार (18 अगस्त 2024) को नैनपुर-जबलपुर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई थी। इस ट्रेन के सामने 15 फिट की 3 सरिया ट्रैक पर रखी हुई थी। हालाँकि ट्रेन की स्पीड काफी कम थी, जिसकी वजह से बेपटरी होने की जैसी दुर्घटना नहीं हुई।

कानपुर के बाद निशाने पर एमपी?

बता दें कि कानपुर में शनिवार (17 अगस्त) की रात पटना से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई थी। साबरमती एक्सप्रेस के नीचे करीब 2.30 बजे गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच रेलवे की ही पटरी का टुकड़ा रख दिया गया था। पटरी का ये टुकड़ा करीब 3 फिट लंबा था, जिसकी वजह से इंजन ही पटरी से उतर गई थी। रेल की पटरी से टक्कर लगते ही तेज धमाका हुआ था, जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे और ट्रेन बेपटरी हो गई थी। 20 डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे। इस हादसे की जानकारी मिलते ही आईबी ने जाँच शुरू कर दी थी, तो एटीएस भी मामले की जाँच कर रही है।

ठीक इसी तर्ज पर एक दिन बाद मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही साजिश रची गई थी, जिसमें ट्रेन के सामने 15 फिट की 3 छड़ें रखी गई थी। हालाँकि ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी, इसलिए कोई नुकसान नहीं पहुँचा और न ही ट्रेन पटरी से उतरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply