Friday, February 14, 2025
Uncategorized

मोहम्मद परवेज अहमद गिरफ्तार,बंगलादेशी लड़कियों बेचने वालों के ,आधार कार्ड बनवाता था

इंदौर। विजयनगर थाना पुलिस ने गुजरात से एजेंट परवेज अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपित पश्चिम बंगाल से आकर देहव्यापार करवाने वाले दलालों के आधार कार्ड बनवाता था। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक बांग्लादेश से खरीद कर लाई लड़कियों से पूछताछ करने पर सूरत के टीटू और आरुज का नाम सामने आय़ा था। मोहित गेस्ट हाउस से मुक्त करवाई लड़कियों ने बताया आरुज और टीटू के पास पश्चिम बंगाल व बांग्लादेशी कईं लड़किया हैं। वह बड़े शहरों में पैकेज के तौर पर भेजता है। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर तलाशी ली तो सूरत के आधार कार्ड मिलें। सख्ती से बयान लेने पर बताया कि वो सयैद वाड़ा इशाजी की मस्जिद के पास सूरत में रहने वाला परवेज अहमद पिता जब्बार अंसारी प्रवासियों के आधार कार्ड बनवाता है। वह फर्जी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लेता था। दो दिन पूर्व पुलिस परवेज को पकड़ लाई। अब इससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply