भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में ‘आइटम’ वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद अब शिवराज की मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कमलनाथ की मां-बहन को ही आइटम कह दिया।
इमरती देवी इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कमलनाथ बंगाली आदमी हैं, हमारे प्रदेश के नहीं हैं। वे मध्यप्रदेश सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए आए हैं। बोलने की सभ्यता भी नहीं है। उनकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें थोड़ी पता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने डबरा की सभा में इमरती देवी को आइटम कह दिया था। इसके बाद कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आ गए थे। इतना ही नहीं पार्टी में कमलनाथ अलग-थलग पड़ गए थे। राहुल गांधी ने भी नाथ के बयान का विरोध किया था।
#कमलनाथ #मध्यप्रदेश#शिवराज_है_तो_विश्वास_है
अब कमलनाथ की मां बहन आइटम घोषित की मंत्री ने,@jeetensingh @RaamendraSharm7 @IamMukesh90 @KailashOnline @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP @SuhasBhagatBJP @VishvasSarang pic.twitter.com/6dqrixafzu— बाबा बजरंगी (@MissionMODI2024) October 23, 2020