पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही. तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस वक्त शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं, उसी वक्त भाजपा के बड़े नेता कोलकाता में एक रैली निकाल रहे थे. इस रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया. इससे गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.
भाजपा की रैली पर हुए पथराव के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के प्रशासकों से जुड़े मिनी पाकिस्तान के कुछ लड़कों ने हमला किया था. लेकिन, हमारे लड़कों ने घुस के मारा. श्री अधिकारी ने कहा कि अब बंगाल में ये सब चीजें नहीं चलेंगी. लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गढ़ दक्षिण कोलकाता में केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता में एक पदयात्रा निकाली गयी थी. पदयात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव की शिकायत भाजपा ने की है.
टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर इस रैली को रासबिहारी मोड़ तक जाना था. कोलकाता में भाजपा की रैली में पहली बार शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए. रैली के बाद रास बिहारी मोड़ में एक जनसभा का आयोजन किया जाना था. इसी दौरान रास्ते में रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया.
पथराव से भाजपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये. उन्होंने सड़क पर खड़ी कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. भाजपा ने कहा है कि शांतिपूर्ण रैली पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही ईंट-पत्थर फेंके हैं. पथराव के बाद से इलाके में तनाव है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रैली के लिए पुलिस की अनुमति ली गयी थी. बावजूद इसके, कुछ लोगों ने रैली में जा रहे लोगों पर पत्थरबाजी की. उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में ये चीजें काम नहीं करेंगी. राज्य की जनता ने बंगाल में परिवर्तन का मन बना लिया है.
श्री अधिकारी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के प्रशासकों से जुड़े मिनी पाकिस्तान के लड़कों ने भाजपा की रैली पर पत्थर फेंके. देखने लायक बात यह थी कि मिनी पाकिस्तान के उन लड़कों को हमारे साथियों ने वहां से खदेड़ दिया. इस घटना ने हमें मोदी जी की याद दिला दी, ‘घुस के मारा.’