दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अचानक कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर रिलीज किया, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेईमानों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर राहुल गांधी की फोटो है. माना जा रहा है कि ये पोस्टर AAP की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर रोज सियासी समीकरण बदल रहे हैं. AAP इन दिनों न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी कई सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है. AAP को डर है कि दिल्ली में बदलते सियासी समीकरण की वजह से मुस्लिम अल्पसंख्यक और दलित वोटर राहुल गांधी के कहने पर कहीं उनसे छिटक न जाए.
AAP का मानना है कि अगर राहुल गांधी को भाजपा नेताओं के साथ खड़ा नहीं किया गया तो वो एक बड़े वोट बैंक को AAP से अपनी ओर शिफ्ट कर सकते हैं. हालांकि, आप ने अपनी पोस्टर वॉर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दूर रखा है.