यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अब फेसबुक पोस्ट के जरिए मार डालने की धमकी दी गई है। ये धमकी मुरादाबाद से आत्म प्रकाश पंडित नाम के शख्स के फेसबुक अकाउंट से दी गई है। आत्म प्रकाश पंडित ने खुद पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर ये धमकी दी है।
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अब फेसबुक पोस्ट के जरिए मार डालने की धमकी दी गई है। ये धमकी मुरादाबाद से आत्म प्रकाश पंडित नाम के शख्स के फेसबुक अकाउंट से दी गई है। आत्म प्रकाश पंडित ने खुद पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर ये धमकी दी है। सीएम योगी को धमकी देने वाले की तलाश पुलिस कर रही है। इससे पहले योगी को मार देने की धमकी राजस्थान से दी गई थी। बीते दिनों यूपी पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। बता दें कि यूपी के सीएम का कार्यभार संभालने के बाद से योगी को मार डालने की ये 11वीं धमकी
मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने सीएम योगी को मिली धमकी के बारे में मीडिया को बताया कि जिस शख्स ने धमकी दी, उसके फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल में पाकिस्तान का झंडा लगा है। उसने सीएम का सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपए इनाम देने का एलान किया है। भदौरिया ने बताया कि फेसबुक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए फेसबुक से भी संपर्क किया गया है। पुलिस के अलावा एलआईयू और जेडो विभाग को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही साइबर क्राइम की टीम भी धमकी देने वाले की जानकारी जुटाने में लगी है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने के बाद से धमकियां मिलने का सिलसिला चलता रहा है। उनके पहले कार्यकाल के दौरान भी इस तरह जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। हर बार आरोपी को गिरफ्तार किया जाता रहा है। बीते दिनों में दंगे के आरोपियों के घरों पर सीएम योगी के निर्देश पर बुलडोजर चलाया गया था। इसके बाद से ही उनको धमकियां मिलने का क्रम लगातार बढ़ रहा है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्दी ही ताजा धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।