2015 में हज के दौरान भगदड़, 717 लोगों की मौत

इमेज स्रोत,epa

सऊदी अरब में अधिकारियों के अनुसार हज के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 717 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 863 लोग घायल हो गए हैं.

हज में पिछले 25 साल के दौरान ये सबसे बड़ा हादसा है.

इससे पहले, इसी महीने हज की तैयारियों की दौरान मक्का की ग्रैंड मस्जिद में एक क्रेन के गिरने से 109 लोगों की मौत हुई थी.

मक्का में हादसा

इमेज स्रोत,AP

सऊदी अरब के सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि हज के दूसरे दिन मक्का शहर से लगभग छह-सात किलोमीटर की दूरी पर बसे मीना में शैतान को कंकड़ मारने (सांकेतिक) की एक धार्मिक प्रक्रिया के दौरान हाजियों के बीच अचानक भगदड़ मच गई.

अधिकारियों के अनुसार लगभग 4000 लोगों को बचाव कार्य में लगाया गया है. इसके अलावा 220 आपात राहत टीमें भी काम कर रही हैं.

मक्का में हादसा

इमेज स्रोत,AP

लगभग 25 लाख लोग हर साल हज के दौरान सऊदी अरब के धार्मिक शहर मक्का में जमा होते हैं.

कैसे हुआ हादसा?

इमेज स्रोत,AFP

बीबीसी हाउसा की टीआई इसोफ़ू ने बताया कि लोग कंकड़ फेंके जाने की दिशा की तरफ जा रहे थे, जबकि दूसरे लोग सामने की तरफ से आ रहे थे. तभी अचानक अफरातफरी मची और लोग नीचे गिरने लगे.

इमेज स्रोत,AFP

वहाँ अधिकांश लोग नाइजीरिया, निजेर, चाड और सेनेगल के थे. लोग सुरक्षित जगहों पर पहुँचने के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे और इसी कारण मरने वालों की तादाद इतनी अधिक रही.

इमेज स्रोत,Reuters

लोग अल्लाह का नाम ले रहे थे, जबकि भगदड़ में फंसे दूसरे लोग जिनमें बच्चे और नवजात भी शामिल हैं, चीख पुकार कर रहे थे. लोग ज़मीन पर गिरे थे और मदद मांग रहे थे, लेकिन उनकी मदद करने वाला वहाँ कोई नहीं था.