राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी. इंदौर में वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी और उसके किराए के घर में रुकी थी. उसे एक ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी.
सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी.
सोनम इंदौर में प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी.
मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून के सभी आरोपियों को पकड़ा.
नई दिल्ली. राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है. मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून के सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. मेघालय पुलिस की कोर टीम में 20 मेंबर थे जो राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में लगे हुए थे. इंदौर पुलिस भी हत्याकांड की जांच में सहयोग कर रही थी. एसआईटी टीम ने 7 जून को 3 आरोपियों का प्रोफाइल चेक किया तो सोनम वारदात के 10 किलोमीटर पहले तीन आरोपियों के साथ नजर आई. राजा रघुवंशी की हत्या सोनम के सामने ही हुई. 21 मई को सभी आरोपी गुवाहाटी आए थे और सोनम के होम स्टे के पास ही होटल में ठहरे थे.
पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, राज के साथ कमरे में ठहरी, बड़ा खुलासा
पति की हत्या के बाद 25 मई को सोनम रघुवंशी प्रेमी राज कुशवाहा से मिलने इंदौर पहुंची थी.
23 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौट गए. सोनम भी 23 मई को गुवाहाटी से इंदौर ट्रेन से आई थी. 25 को इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली. राज के साथ उसने एक दिन इंदौर में किराए के कमरे में गुजारा. फिर एक ड्राइवर ने बनारस छोड़ा. वाराणसी से सोनम बस से गाजीपुर गई थी. हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज आपस में बात कर रहे थे.