Friday, October 4, 2024
Uncategorized

सांता क्लॉज ने बांटी मौत 18 मर चुके, और का मरना जारी,157 कुल पीड़ित

ब्रूसेल्स: बेल्जियम (Belgium) में केयर होम में रहने वाले लोगों के लिए सांता क्लाज से गिफ्ट लेना भारी पड़ गया. सांता क्लॉज (Santa Claus) के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने की वजह से केयर होम में रहने वाले 121 लोग और 36 स्टाफ मेंबर संक्रमित हो गए. इनमें से 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाने के लिए बुलाया सांता क्लॉज
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम (Belgium) के एन्टवर्प के केयर होम के कर्मचारी वहां रहने वाले बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सांता क्लॉज (Santa Claus) बुलवाकर उनके हाथों से बुजुर्गों को गिफ्ट दिलवाने का प्लान किया. इसके लिए उन्होंने केयर होम के लोगों की देखभाल करने वाले एक चिकित्सक को सांता क्लॉज बनने के लिए तैयार कर लिया.

केयर होम में पहुंचा सांता क्लॉज पहले से संक्रमित था
प्लान के अनुसार करीब 2 सप्ताह पहले वह चिकित्सक सांता क्लॉज (Santa Claus) बनकर केयर होम में आया. कर्मचारियों के मुताबिक जब सांता आया तो वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था. उसने बुजुर्गों के साथ समय बिताया और कई गिफ्ट बांटे. उस समय तक सांता क्लॉज को पता नहीं था कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित है. बाद में जब वह बीमार पड़ा तो उसने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद केयर होम में रहने वाले लोग भी एक-एक करके कोरोना की चपेट में आने लगे.

157 लोग संक्रमित हुए, 18 की गई जान
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (Coronavirus) की वजह से अभी तक 121 लोग और 36 स्टाफ  संक्रमित हो चुके हैं. क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के दिन पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने सांता क्लॉज को ही सुपरस्प्रेडर करार दिया है.

अगले 10 दिन मुश्किलों से भरे रहेंगे
मेयर विम कीयर्स ने कहा कि केयर होम के लिए अगले 10 दिन मुश्किल भरे रहेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि बुजुर्गों को गिफ्ट बांटने के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया. हालांकि पहले उन्होंने दावा किया था कि सभी नियमों का पालन हुआ था.

खराब वेंटिलेशन फैलने से भी कोरोना का खतरा
इस शहर की जनसंख्या 35 हजार की है. बेल्जियम (Belgium) के टॉप वैज्ञानिक का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि सांता के आने से इतने लोग संक्रमित हुए होंगे. प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मार्क वैन रैन्स्ट ने आशंका जताई कि केयर होम में खराब वेंटिलेशन भी कोरोना (Coronavirus) फैलने के लिए जिम्मेदार हो सकता है.

Leave a Reply