Monday, October 14, 2024
Uncategorized

4 गैंगस्टर गले मे तख्ती डाल थाने पहुंचे,योगी आदित्यनाथ का ज़लज़ला,तौकीद पुत्र जुल्फान , शौकीन पुत्र जुल्फान लालवाला, साबिर अली हसन व फैजान पुत्र सालिम

जहाँ एक तरफ गुरुवार को यूपी के मथुरा में CM योगी अपने संबोधन के दौरान बदमाशों और माफियाओं का गले में तख्ती डालकर थाने में सरेंडर करने की बात कह ही रहे थे, उधर योगी और योगी की पुलिस के डर से जनपद सहारनपुर में चार गैंगस्टर गुनाहों से तौबा कर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गए। इस दौरान उनके हाथों में तख्ती थी, जिसपर पुलिस के डर से आत्मसमर्पण की बात लिखी हुई थी।

Saharanpur Fear of police and CM YOGI 4 miscreants surrendered with a placard in hand

 

“मै अपराध से तौबा करता हूँ, आत्मसमर्पण करने आया हूँ।”
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ का है। योगी राज में बदमाशों के मन में पुलिस का ख़ौफ कुछ इस कदर है कि ब्रह्स्पतिवार को चार गैंगस्टर हाथ में तख्ती लिए थाने में खुद ही सरेंडर करने पहुंच गए। जो तख्ती लेकर वे थाने पहुंचे, उसमे लिखा था कि “मै अपराध से तौबा करता हूँ, मैं गैंगस्टर का अपराधी हूँ, मैं पुलिस के डर से आत्मसमर्पण करने आया हूँ।” और फिर चारों ने थाना प्रभारी के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया।

सहारनपुर: बीजेपी महापौर प्रत्याशी को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, प्रत्याशी ने कही बड़ी बात

इन गैंगस्टरों ने किया आत्मसमर्पण
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू चौधरी के सामने अपने गुनाहों की तौबा करते हुए आत्मसमर्पण करने वालों में हरिद्वार अंतर्गत थाना भगवानपुर के तौकीद पुत्र जुल्फान लालवाला, हरिद्वार अंतर्गत थाना भगवानपुर के शौकीन पुत्र जुल्फान लालवाला, साबिर अली हसन व फैजान पुत्र सालिम चंडीघेर थाना बिहारीगढ़ ने आत्मसमर्पण किया।

Leave a Reply