Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

राहुल गांधी ने फिर गदर मचाया,रक्षा समिति की बैठक में,बिना विषय की जानकारी सवाल

सोचिये क्या स्थिति बनेगी जब हिंदी विषय की क्लास चल रही हो और छात्र अंग्रेजी या इटालियन भाषा के सवाल करने लगे साथ ही शिक्षक पर आरोप लगाए की इटालियन सवाल का जवाब नही दिया.

रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राहुल गांधी के सवालों को लेकर हंगामा हो गया। बैठक में आम बजट में रक्षा मंत्रालय के बजटीय आवंटन और उससे जुड़े प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही थी। बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एलओसी की स्थिति, चीन के साथ हुए समझौते और राफेल जेट के मामले को उठाया। राहुल गांधी ने सवाल किया कि जब पहले 126 राफेल विमानों के लिए समझौता हुआ था तो उसे घटाकर 26 क्यों कर दिया गया। वह भी ऐसे समय जब भारत चीन और पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त खतरे का सामना कर रहा है।

ओराम बोले- आपके सवाल संदर्भों से परे हैं
राहुल गांधी एलएसी की स्थिति के बारे में भी जानना चाहते थे। राहुल गांधी ने पूछा था कि सरकार नुकसान की भरपाई कैसे करेगी। इस पर संसदीय समिति के चेयरमैन और भाजपा नेता जुएल ओराम भड़क गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सवाल ‘संदर्भों से परे’ हैं। इसके बावजूद राहुल गांधी रक्षा खरीद से जुड़े सवाल लगातार पूछ रहे थे।

सैनिकों पर चीन व अन्य देशों की तुलना में कितना खर्च
बैठक के दौरान रक्षा मामलों की संसदीय समिति के सामने डिफेंस सेकेट्ररी और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन रक्षा क्षेत्र के बजटीय आवंटन और उससे जुड़े विभिन्न प्रावधानों को लेकर प्रेजेंटेशन दे रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने दोनों अधिकारियों से कुछ अलग से सवाल पूछे। राहुल गांधी ने कहा कि भारत देश के जवानों , रक्षा उपकरणों पर चीन और कुछ अन्य देशों की तुलना में कितना पैसा खर्च या निवेश कर रहा है।

सदस्य के रूप में अधिकारों का प्रयोग कर रहा हूं
राहुल गांधी की तरफ से सवाल पूछे जाने के लेकर चेयरमैन जुएल ओराम ने कहा कि यह ठीक नहीं है कि एक ही सदस्य लगातार बोलता रहे और अधिकारियों से इस तरह के सवाल करता रहे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह तो समिति के सदस्य के रूप में सिर्फ अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं। मालूम हो कि समिति की पिछले बैठक में भी राहुल गांधी ने शिकायतें की थी। उस समय भी जुएल ओराम ने राहुल गांधी को टोका था। इसके बाद राहुल बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए थे।

Leave a Reply