‘देश राहुल गाँधी को पागल घोषित करे’: असम CM हिमंता सरमा ने कसा तंज, तेजस्वी-शहाबुद्दीन को भी लिया निशाने पर
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि राहुल गाँधी को आधिकारिक रूप से पागल घोषित किया जाए।” इस टिप्पणी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
सीएम हिमंता सरमा यहीं नहीं रुके। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे, तब महिलाओं के खातों में कितने पैसे जमा किए? तीन रुपए भी नहीं, और अब 30,000 रुपए देने की बात कर रहे हैं।”
सीएम हिमंता सरमा ने कॉन्ग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके दौर में आतंकवादी दिल्ली में हमले करते थे, लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान एक बम लगाएगा तो हम सौ जवाब देंगे। सरमा ने सीवान में राजद नेता शहाबुद्दीन के परिवार को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने इलाके में हत्या के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।






