दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से फिल्मी स्टाइल में भागने वाले गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को मार गिराया है। रोहिणी के सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट के अंदर बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ जहां फज्जा को ढेर कर दिया गया और उसके दो दोस्तों को काबू कर लिया गया।
सेक्टर-14 में छिपा था फज्जा
जानकारी के अनुसार फज्जा पिछले दो दिन से रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ था। उसके साथ उसके दो साथी योगेंद्र और भूपेंद्र भी मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपार्टमेंट को घेर लिया और गैंगस्टर से सरेंडर करने को कहा। पुलिस की अपील को नजरअंदाज करते हुए फज्जा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा।
स्पेशल सेल की टीम ने की फायरिंग
स्पेशल सेल की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें से कई गोलियां गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को लगीं और वो मौके पर ढेर हो गया। जबकि उसके 2 गुर्गे योगेंद्र और भूपेंद्र पकड़े गए। याद हो कि बदमाश कुलदीप फज्जा दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से फरार हो गया था। 5 से ज्यादा बदमाश स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर आए और पुलिस की गिरफ्त से अपने साथी कुलदीप को छुड़ा ले गए थे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी।
फज्जा पर70 से अधिक केस दर्ज
कुलदीप, कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य था। उस पर हत्या जैसे 70 से अधिक केस दर्ज थे। दिल्ली और हरियाणा से वांटेड फज्जा पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा था। 2020 में वह पुलिस की गिरफ्त में आया था। फरारी के बाद दिल्ली पुलिस की सभी टीम को अलर्ट किया गया।