Friday, September 13, 2024
Uncategorized

बाला साहेब ठाकरे की भाषा मे चुनौती, नितेश राणे की,यदि हिन्दू संत को नुकसान हुआ,मस्जिदों से निकाल कर मारेंगे आतंकवादियों को

 

मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर…बीजेपी विधायक नितेश राणे की खुली धमकी, दर्ज हुआ मामला

भाजपा नेता और महाराष्ट्र विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर भड़काऊ भाषण देकर विवाद खड़ा कर दिया है, जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय को धमकी दी है। 1 सितंबर को राणे ने हिंदू संत महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में श्रीरामपुर और तोपखाना इलाकों में दो सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित किया। संत पर 14 अगस्त को नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। कार्यक्रम में बोलते हुए राणे ने चेतावनी दी कि अगर हिंदू संत को नुकसान पहुंचाया गया तो परिणाम भुगतने होंगे। अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस क्षेत्राधिकार में कल 2 अलग-अलग मौकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

राणे ने कहा कि यदि आप हमारे रामगिरी महाराज को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करते हैं, तो हम आपकी मस्जिद में प्रवेश करेंगे और आपको ढूंढेंगे और चुन चुन के मारेंग। भाजपा विधायक ने कहा जब भीड़ उनके लिए जयकार कर रही थी। अहमदनगर पुलिस ने राणे के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने बताया कि बीजेपी विधायक ने अहमदनगर में सकल हिंदू समाज के आंदोलन में हिस्सा लिया और वहां भाषण दिया।

पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि कल मैं अहिल्यानगर (अहमदनगर) और श्रीरामपुर में था. वहां हम महंत रामगिरि महाराज जी के समर्थन में आये। उनके द्वारा दिये गये बयान में कुछ भी नया नहीं था। मैं आपको दिखा सकता हूं’। कम से कम 10 मुस्लिम विद्वानों के बयान जो पहले ही इस तथ्य का उल्लेख कर चुके हैं कि रामगिरि महाराज जी ने क्या कहा है।

 

Leave a Reply