Friday, September 13, 2024
Uncategorized

प्रियंका गांधी का खास कहलाने वाला,कांग्रेस नेता 15 साल की लड़की का कर रहा था बलात्कार,ब्लू फिल्म बना कर ब्लेकमेल भी

मोहम्मद मुफ़्ती मेहंदी

प्रियंका गांधी का खास….. …?

15 साल की उम्र से ही नौकरानी का बलात्कार कर रहा था कॉन्ग्रेस नेता मुफ़्ती मेहँदी, अश्लील वीडियो बना कर देता था चुप रहने की धमकी: यूपी पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने अपनी नौकरानी से रेप के आरोप में कॉन्ग्रेस पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम मुफ़्ती मेहँदी है जो कॉन्ग्रेस के शहर उपाध्यक्ष भी रह चुका है। पीड़िता पिछले 10 वर्षों से मुफ़्ती मेहँदी के घर झाड़ू-पोंछा कर रही थी। जब पीड़िता महज 15 साल की थी तब मुफ़्ती मेहँदी ने उनके साथ रेप किया था। शुक्रवार (31 अगस्त, 2024) को मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने सोमवार (2 सितंबर) को आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।

यह मामला जौनपुर जिले के थानाक्षेत्र कोतवाली का है। शुक्रवार को यहाँ पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वो पिछले 10 वर्षों से मुफ़्ती मेहँदी के घर पर झाड़ू-पोंछे का काम कर रही है। कुछ समय बाद मुफ़्ती मेहँदी ने पीड़िता को मीठी-मीठी बातें कर के प्यार के जाल में फँसा लिया। उसने पीड़िता को चप्पल और कपड़े आदि दिला कर अपने विश्वास में लिया। इसी दौरान मेहँदी ने 15 साल की नाबालिग पीड़िता से रेप किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो कॉन्ग्रेस नेता ने निकाह का वादा कर के उसे चुप करवा दिया।

कई वर्षों तक यौन शोषण का शिकार होती रही पीडिता ने आखिरकार मुफ़्ती मेहँदी पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। शुरू में तो आरोपित ने टाल-मटोल किया लेकिन बाद वो पीड़िता को खुलेआम धमकियाँ देने लगा। आरोप है कि मेहँदी ने पीड़िता की तमाम आपत्तिजनक तस्वीरें खींच रखी थीं। इसी को दिखा कर वह पीड़िता को मुँह बंद रखने की धमकियाँ दिया करता था। एक दिन मेहँदी ने ने पीड़िता से कहा, “तेरा जीना हराम कर देंगे।” धमकियाँ दे कर मेहँदी पीड़िता से रेप करता रहा।

शिकायत में आगे बताया गया है कि मुफ़्ती मेहँदी पीड़िता पर अन्य लोगों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया करता था। जब लड़की इस से मना करती थी तो उसकी पिटाई होती थी। 27 अगस्त (मंगलवार) को मेहँदी ने एक बार फिर से पीड़िता से रेप किया। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा। जाते-जाते मेहँदी ने पीड़िता से कहा, “पुलिस से बताओगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूँगा।” डरी सहमी पीड़िता ने आखिरकार सारी बात अपनी माँ को बता दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता की माँ अपनी बेटी को ले कर पुलिस स्टेशन पहुँची। यहाँ पीड़िता ने तहरीर दे कर मेहँदी पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। इस तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 115 (2) और 351 (3) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सोमवार (2 सितंबर) को दबिश दे कर मुफ़्ती मेहँदी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित मुफ़्ती मार्च 2022 तक कॉन्ग्रेस पार्टी में जौनपुर शहर का उपाध्यक्ष था। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply