Monday, October 14, 2024
Uncategorized

ईरान के सबसे बड़े एटम बम वैज्ञानिक की हत्या,ईरान का संदेह इज़राइल पर,हत्यारे का पता नही

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की हत्या,
भारी सुरक्षा के बीच मारा गया

देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले टॉप ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह महाबड़ी की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।

तेहरान
ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट (Top Iranian Scientist) मोहसिन फखरीजादेह ( Mohsen Fakhrizadeh) की हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक तेहरान के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है। मोहसिन फखरीजादेह को द फादर ऑफ ईरानियन बॉम्ब कहा जाता था।
ईरान के क्रांतिकारी गार्ड कमांडर का कहना है कि ईरान, वैज्ञानिकों की हत्याओं का बदला लेगा, जैसा कि अतीत में हुआ है। देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले टॉप ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह महाबड़ी की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिक को शुक्रवार, 27 नवंबर, 2020 को दामवंद के अबार्ड क्षेत्र में मार दिया गया है।
फखरीजादेह इमाम हुसैन विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफेसर थे, वह ईरानी रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल रसद में एक सीनियर सांइटिस्ट थे।

Leave a Reply