उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में युवती की सरकटी लाश (Beheaded Dead Body) मिलने के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने मृतका के पिता को हिरासत में लिया है। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा किया है कि वो अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग (Love Affairs) से नाराज था, जिस कारण उसने उसकी हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद युवती की शिनाख्त न हो, इसके लिए सिर काटकर अलग से फैंक दिया। पुलिस अब बताए गए स्थान पर छानबीन कर रही है ताकि सिर को बरामद कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कब्रिस्तान में युवती का सिरकटा शव मिला था। पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी युवती का परिचित होगा ताकि उसकी शिनाख्त होते ही वो भी पकड़ा जा सकता है। यही वजह है कि उसने युवती का शव काटकर कहीं और फेंका होगा। पुलिस ने इस थ्यूरी पर ही काम शुरू किया कि पहले युवती की शिनाख्त करके उसके करीबियों को ही अच्छे से खंगाला जाए।
पुलिस को युवती की शिनाख्त करने में करीब एक सप्ताह का समय लगा। मृतका की शिनाख्त शाहीना के रूप में हुई, जो कि समर गार्डन की रहने वाली है। पुलिस ने जब मृतका के परिजनों से बात की तो उन्होंने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने मृतका का डीएनए जांच कराने की बात कही तो शाहीना के पिता शाहिद ने कबूल लिया कि कपड़ों के आधार पर वो हमारी ही बेटी लग रही है। बावजूद इसके पिता ने हत्या की बात से साफ इनकार करता रहा।
पुलिस ने जब बार-बार पूछताछ की तो वो बयान बदलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी पिता शाहिद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने कई बार समझाया, लेकिन वो नहीं मानी।
इस पर उसने उसकी हत्या करने की साजिश रच ली। हत्या करने के बाद शव को कब्रिस्तान में फेंका और शव के सिर को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। संबंधित जांच अधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी शाहिद से पूछताछ चल रही है। सिर को बरामद करने का अभियान चल रहा है। जल्द पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।