जयपुर के निकट एक गांव में 10 अगस्त को जिंदा जलाई गई एक महिला शिक्षिका की मंगलवार देर रात यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नेटिजन्स पुलिस की भूमिका और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार घटना जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव की है। पीड़ित की पहचान अनीता रेगर (32) के रूप में हुई है, जो वीणा मेमोरियल स्कूल में शिक्षिका थी।
खुद को बचाने के लिए अनीता कालू राम रेगर नाम के शख्स के घर में घुस गई और मदद के लिए 100 नंबर डायल किया। हालांकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद आरोपित ने अनीता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
महिला दर्द से कराहती रही तो आसपास के लोग उसके बचाव में आने की बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही महिला का पति ताराचंद अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। अनीता को तब 70 प्रतिशत जली हुई जामवारामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सात दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, अनीता ने कथित तौर पर आरोपियों को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो वे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट भी की।
मामले में 7 मई को अनीता ने कथित तौर पर रायसर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपितों का हौसला और बढ़ गया।