धनतेरस 2023: दिवाली से पहले भारत ने चीन के बाजार को तगड़ा झटका दिया है.
दिवाली के त्यौहार से पहले भारत ने देश के बाजार पर कब्जा करने वाले चीन को बड़ी पटकनी दी है. जिससे चीन के बाजार में खलबली मच गई है. त्यौहारों की इस श्रृंखला में मूल रूप से शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए बड़ा दिन साबित होने जा रहा है. इस दिन देशभर में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के माल की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं खास बात है कि इस धनतेरस पर भारत में तैयार माल बेचने के चलते इस बार चीन को करीब एक लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है.
देश में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की गुरुवार और शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर देश भर में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का दर्शन पूरी तरह बाजारों में दिख रहा है क्योंकि लगभग सारी खरीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है. एक अनुमान के अनुसार दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है.
लोकल फॉर वोकल और नारी से खरीदारी बने हथियार
कैट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिवाली वोकल फॉर लोकल के आवाहन और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा नारी से खरीदारी की अपील को कैट ने अपना समर्थन देते हुए देश भर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र की जो महिलाएं दिवाली से संबंधित सामान बना रही हैं, उनकी बिक्री में वृद्धि करने में सहायता करें ताकि वो भी खुशी से अपने घर दिवाली मना सकें.