Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

बहुत बड़े षड्यंत्र की आशंका:बारूद भरी गाड़ी में मिली,फर्जी नम्बर प्लेट,मुकेश अंबानी के काफिले की

Mumbai Bomb Scare: मुंकेश अंबानी के बंगले के पास मिली स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट है फर्जी

मुकेश अंबानी के घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली स्कॉर्पियों गाड़ी पर जो नंबर प्लेट मौजूद था वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है।

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है. इस गाड़ी में जिलेटिन मिला है. यह सूचना मिलते ही बीडीडीएस, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लोकल डीसीपी घटना स्थल पर पहुंचे. अब जानकारी मिली है कि मुकेश अंबानी के बंगले के पास जो स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है, उसकी नंबर प्लेट फर्जी है. फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने साथ ले गई है और आगे की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि एंटीलिया से 500 मीटर की दूरी पर मिली स्कॉर्पियो गाड़ी पर जो नंबर प्लेट मिला था, वो नंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है. दरअसल, इस गाड़ी पर जो नंबर प्लेट मिली वो जैगवार लैंड रोवर नाम की गाड़ी की है.
गाड़ी की डिटेल्स इस प्रकार है-
Vehicle Number : MH01******
Owner Name : RELIANCE INDUSTRIES LIMITED
Vehicle Name : JAGUAR LAND ROVER INDIA LIMITED / DISCOVERY 3.0L PETROL SE
Vehicle Age : 1 year, 1 month and 4 days
Registration Date : 21-Jan-2020
Registering Authority : MUMBAI (CENTRAL), MAHARASHTRA
Vehicle Class : MOTOR CAR (LMV)
Fuel Type : PETROL

 

बता दें कि एंटीलिया के पास जो गाड़ी मिली है वो स्कॉर्पियो है, लेकिन उसके ऊपर जो नंबर प्लेट लगी थी वो जैगवार लैंड रोवर की है. इससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि उस पर जिस नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है वो नंबर प्लेट फर्जी है. मुंबई पुलिस फिलहाल आरटीओ की मदद से गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के सहारे गाड़ी किसकी है और किसके नाम पर रजिस्टर है इस बात का पता लगाने में जुटी है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने समाचार चैनलों को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी के बहुमंजिला आवास से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वाहन मिला है. उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

 

Leave a Reply