Saturday, November 8, 2025
Uncategorized

कांवड़ यात्रा में भगवा पहने कट मुल्ले पकड़ाए

कांवड़िया शिविर में भगवा पहनकर घुसे कट्टरपंथी गिरफ्तार; पुलिस ने खोली साजिश की परतें, मुजफ्फरनगर में टला बड़ा हादसा

Muzaffarnagar: सावन कांवड़ यात्रा में ‘धर्म के दुश्मनों’ की घुसपैठ नाकाम; पुलिस ने पकड़े भेस बदलकर शिविरों में घुसे जिहादी, माहौल बिगाड़ने की थी साजि

सावन की पवित्र कांवड़ यात्रा को निशाना बनाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की घिनौनी साजिश को मुजफ्फरनगर पुलिस ने समय रहते ध्वस्त कर दिया। कांवड़ सेवा शिविरों में भगवा वस्त्र पहनकर घुसे पांच कट्टरपंथी तत्वों को पुलिस ने धर दबोचा है, जो हिंदू नाम और भेष में कांवड़ सेवा में शामिल होने का नाटक कर रहे थे। इनके इरादे केवल चोरी करना नहीं थे, बल्कि धार्मिक माहौल को जहरीला बनाकर अशांति फैलाना था।

थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे मुस्लिम समुदाय से हैं और शिवभक्तों जैसी वेशभूषा धारण कर शिविरों में घुसपैठ कर चुके थे। इनके खिलाफ BNS की धाराओं 298, 318(4) और 319(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कोई नए चेहरे नहीं हैं- पहले भी चोरी, अवैध हथियार और शराब से जुड़े मामलों में इनका नाम सामने आ चुका है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुहैल उर्फ चोकड़, दो आसिफ, शादाब और आबिद शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 34 वर्ष के बीच है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पहले भी संदेह के घेरे में थे और 14 जुलाई को कुछ को चोरी की कोशिश में पकड़ा भी गया था। इनका असली मकसद श्रद्धालुओं के कीमती सामान चुराना और शिविरों के भीतर धार्मिक तनाव पैदा कर सांप्रदायिक हिंसा को हवा देना था।

इस साजिश की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है। SIT में खुफिया विभाग को भी शामिल किया गया है और सभी आरोपियों की हिस्ट्रीशीट दोबारा खोली जा रही है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने की तैयारी में है, ताकि कांवड़ यात्रा की पवित्रता को भंग करने वाले इन तत्वों को कठोर सजा मिल सके।

Leave a Reply