Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

दो इमाम गिरफ्तार: दिन भर ईमान,मोहब्बत, देशप्रेम की बातें और सच्चाई ये थी ,नमक हरामो की

असम के गोलपारा जिले से पुलिस ने शनिवार (20 अगस्त 2022) रात दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पड़ताल में पुलिस ने इन दोनों संदिग्ध आतंकियों का सीधा संबंध अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़ा पाया है। अब पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक की पहचान अब्दुस सुभान के तौर पर हुई है, जो कि मोरनई पुलिस थाने में आने वाले तिंकुनिया शांतिपुर के मस्जिद का इमाम है। वहीं दूसरा आरोपित जलालुद्दीन शेख है। वह माटिया पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले तिलपारा नातून मस्जिद का इमाम है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अभियान के दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई। इन्हें पकड़ने के बाद इनसे काफी देर पूछताछ की गई। इसी दौरान इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने के कई सबूत मिले।

गोलपारा एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों का एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगाँव मॉड्यूल से सीधा संबंध पाया गया है। इसके अलावा इनके घर से अल-कायदा, जिहादी तत्व, पोस्टर और अन्य दस्तावेज समेत बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री मोबाइल फोन के साथ जब्त की गई घर से सिम कार्ड और आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं।

एसपी बताते हैं कि छानबीन में ये भी पता चला कि ये लोग बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकियों को आश्रय देते थे और साथ में उनके खाने-पीने का इंतजाम भी करते थे। इन्होंने कबूल किया है कि AQIS की ओर से जिले में स्लीपर सेल्स को रिक्रूट कर रहे थे।

बता दें कि इस पूरे केस में माटिया पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121 (ए) और आरडब्ल्यू धारा 18/18 (बी) / 19/20 यूए (पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

Leave a Reply