राजधानी
तिरुवनंतपुरम के इतिहास में ऐसा खौफनाक मर्डर नहीं देखा-सुना गया होगा। सोमवार को एक 23 साल का युवक हाथों में खून से सना चाकू लेकर पहुंचा तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच-पांच लोगों को बेरहमी से मारकर आया है। दिल दहला देने वाली बात यह कि जिनका कत्ल किया गया वह कोई दुश्मन नहीं बल्कि उसके अपने थे, परिवार के सदस्य। जिसने भी सुना, सिहर उठा, अधिकतर के लिए शॉकिंग और अविश्वसनीय वारदात। कहने को तो 23 साल का निर्मम हत्यारा अफान (Afan) एक सीधा-सादा लड़का हुआ करता था लेकिन महज कुछ घंटों में ही पड़ोसियों-रिश्तेदारों के सारे यकीन काफूर हो चुके थे।
दरअसल, थाने पहुंचा युवक अफान ने पुलिस को बताया कि उसने एक-एक कर अपनी प्रेमिका, छोटे भाई, दादी और दो रिश्तेदारों को मार डाला। थाने में मौजूद फरियादी हों या पुलिसवाले, युवक का कबूलनामा सुन सन्न रह गए, मानों बिजली का कोई करंट लगा हो। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक साधारण सा दिखने वाला युवक खूनी दरिंदा बन बैठा? यह जानने के पहले जानें उन चंद घंटों की पूरी कहानी…
शुरुआत वेंजारामूडु से हुई…
23 वर्षीय युवक अफान ने पांच-पांच हत्याएं रात के अंधेरे में नहीं बल्कि उजाले में की। पहला वार उसने वेंजारामूडु (Venjaramoodu) में किया। यहां उसने अपने छोटे भाई अहसान (Ahsan) और प्रेमिका फरशाना (Farshana) की हत्या कर दी। हालांकि, कत्ल करने के पहले वह अपने छोटे भाई को उसका पसंदीदा खाना खिलाने एक होटल लेकर गया। वहां कुझीमंथी (Kuzhimanthi) खिलाया। पसंदीदा खाना खाते वक्त मासूम अहसान की खुशी का ठिकाना नहीं था। मासूम अहसान को अंदाजा भी नहीं था कि जो भाई उसे बड़े प्यार से खाना खिला रहा, वह कुछ ही पल बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने जा रहा है। होटल में खाना खाकर अहसान हंसी-खुशी भाई के साथ घर लौटा और फिर अफान ने निर्दयता से उसे मौत के घाट उतार दिया। दूसरा नंबर प्रेमिका का था। अफान ने अपनी प्रेमिका को भी घर बुला लिया था। छोटे भाई का कत्ल करने के बाद प्रेमिका को भी मौत के घाट उतार दिया।
फोटो: अफान जिसने परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से कर दी हत्या।
वेंजारामूडु के बाद वह पंगोड पहुंचा…
दो हत्याओं के बाद भी अफान के चाकू की प्यास नहीं बुझी। वेंजारामूडु के बाद वह पंगोड (Pangode) पहुंचा। यहां उसकी दादी रहती थी। बुजुर्ग दादी सलमा बीवी (Salma Beevi) अकेली थीं। घर में घुसते ही उसने एक झटके में उनका भी गला काट दिया। खून की प्यास उसकी मानों बढ़ती जा रही थी। न चेहरे पर कोई पछतावा न अपने ही हाथों से अपनों की कत्ल से आंखों में आंसू। बस, बेरहम जुनून। दादी के बाद मां को निशाना बनाया। हालांकि, मां की मौत नहीं हुई।
पंगोड से एसएन पुरम…
पंगोड़ में दादी की हत्या और मां को मरा समझ, अब अफान एसएन पुरम (SN Puram) पहुंचा। यहां सीआरपीएफ के रिटायर्ड उसके अपने चाचा लतीफ (Latheef) और चाची शाहिदा (Shahida) रहती। यहां भी उसने खौफनाक ढंग से दोनों को मार डाला।
हत्याओं के बाद फिर वेंजारामूडु पुलिस स्टेशन पहुंचा और कबूलनामा
पांच-पांच हत्याओं को अंजाम देने के बाद खून से सना अफान आराम से वेंजारामूडु थाने पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद खुद को पुलिस को सारी कहानी बतायी और खुद को सरेंडर कर दिया। अफान ने कहा: मैंने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। बस इतना कहने के बाद वह चुप हो गया।
आखिर क्यों बना अफान हत्यारा? कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं…
पुलिस पूछताछ में अफान ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। विदेश में उसका स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय (Spare Parts Business) बर्बाद हो चुका था। लाखों रुपये डूब गए, कर्जदारों का दबाव बढ़ता जा रहा था। वह इस कदर टूट चुका था कि उसे लगा, अब जीने का कोई मतलब नहीं। लेकिन मरने से पहले वह अपने परिवार को खत्म करना चाहता था। अफान ने बताया कि प्रेमिका को इसलिए मारा क्योंकि उसके मरने के बाद वह अकेली हो जाती। हालांकि, पुलिस को इस कहानी पर यकीन नहीं हो रहा। यह इसलिए भी क्योंकि सरेंडर करते समय अफान ने खुद जहर खाने की बात कही थी लेकिन वह पूरी तरह से ठीक है। पुलिस का मानना है कि अफान ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्याएं की है। यकीनन इसके पीछे कोई दूसरी वजह है।
चाकू से हमला कर मारने के अलावा सिर पर भी घातक वार
पुलिस ने बताया कि अफान ने अपने परिवार के सदस्यों को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारने के अलावा सिर पर भी घातक वार किए हैं। सभी शवों के सिर पर घातक चोट के निशान हैं। इसके अलावा उसने घर में गैस लीक कर आग लगाने की भी कोशिश की ताकि सबूत मिट जाए।
मां बच गई, लेकिन जख्म गहरे हैं
अफान की मां शमीना (Shameena) इस हमले में गंभीर रूप से घायल हैं। वह तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Thiruvananthapuram Medical College Hospital) में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक है लेकिन ज़िंदा हैं। बताया जा रहा है कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है।
अफान के हमले के शिकार:
1. 13 वर्षीय छोटा भाई, अहसान
2. मां शमीना (गंभीर रूप से घायल)
3. अफान की प्रेमिका, फरशाना
4. दादी, सलमा बीवी
5. चाचा, सीआरपीएफ रिटायर्ड लतीफ
6. लतीफ की पत्नी, शाहिदा
पुलिस कई दिशा में कर रही जांच…
शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर एक शख्स द्वारा अपने ही परिवार के सदस्यों की निर्मम हत्या की वारदात ने शहर को दहला कर रख दिया है। पुलिस पर भी इस हत्याकांड की वजहों का ठीक-ठीक खुलासा करने का दबाव बढ़ गया है। उधर, पुलिस अफान के दावों की गहराई से जांच कर रही है। पुलिसिया जांच इस दिशा में तो है ही कि क्या आर्थिक तंगी ही असली वजह थी लेकिन इसके अलावा भी जांच की दिशा इस ओर भी है कि कहीं इसके पीछे कोई और गहरी साजिश तो नहीं? क्या अफान मानसिक बीमारी का शिकार है? उसकी प्रेमिका फरशाना के घर आने के पीछे की सच्चाई क्या थी?