कुंभ में नहा रही महिलाओं का वीडियो पोस्ट करने पर मुस्लिम पत्रकार समेत दो अरेस्ट!

बाराबंकी | यूपी के बाराबंकी में एक पत्रकार समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन पर महाकुंभ और हिंदू-देवी देवताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगा है.
गिरफ्तार दो लोगों में एक पत्रकार कामरान अल्वी बताया जा रहा है. जिसे बाराबंकी जिले से हिरासत में लिया गया है.
कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि कामरान अल्वी को महाकुंभ से संबंधित एक वीडियो पोस्ट करने और उस पर आपत्तिजनक कमेंट लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि इससे कुछ लोगों को ठेस पहुंची थी.
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में एएसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि वीडियो को सर्कुलेट करने में अन्य लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुंभ में महिलाओं के नहाने संबंधी वीडियो पोस्ट कर कमेंट किया गया था. फेसबुक में 9000 फॉलोवर्स वाले कामरान अल्वी बाराबंकी एक्सप्रेस नामक अपना न्यूज पोर्टल चलाते हैं.