हमास का कमांडर मुहम्मद ईसा ढेर, एक को मारने के लिए इजरायल ने 72 लोगों की बलि चढ़ा दी,
Israel Hamas War: गाजा सिटी में इजरायली हमले में हमास के शीर्ष कमांडर हकम मुहम्मद ईसा मारा गया, जो 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड था. इस कार्रवाई में 72 नागरिकों की भी मौत हुई, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.
- इजरायल ने अपने हमले में हमास के कमांडर को ढेर कर दिया
- हमास कमांडर के मारे जाने को इजरायल ने बड़ी कामयाबी बताया
- इसके अलावा हवाई हमलों में 72 लोगों की मौत हुई है
तेल अवीव: गाजा सिटी के सबरा इलाके में शुक्रवार देर रात इजरायली वायु सेना ने एक ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है. IDF के मुताबिक उसने हमास के सैन्य विंग के सह-संस्थापक और 7 अक्टूबर के हमले के मुख्य योजनाकार हकम मुहम्मद ईसा अल-ईसा को मार गिराया. दूसरी तरफ एक अटैक में गाजा में 72 लोगों की मौत हो गई. हमास लीडर पर हमले को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा में अपनी सबसे बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया है. ईसा न केवल हमास की सैन्य रणनीति का चेहरा था, बल्कि उसने 7 अक्टूबर की उस खौफनाक सुबह की भी योजना बनाई थी, जिसमें 1200 इजरायली नागरिकों की जान गई थी.

वह हमास की नेवल और एरियल यूनिट्स को खड़ा करने, ट्रेनिंग देने और युद्ध की रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल था. IDF ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘ईसा को खत्म कर दिया गया है, लेकिन जो कोई भी अक्टूबर 7 की बर्बरता में शामिल था, उसकी बारी भी आएगी.’
गाजा में 72 लोगों की मौत
लेकिन इसी ऑपरेशन के दौरान गाजा के दीर अल-बलाह, खान यूनिस और फलस्तीन स्टेडियम में हुए इजरायली हमलों ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में कम से कम 72 लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन मासूम बच्चे और उनके माता-पिता भी शामिल हैं. खान यूनिस के मुवासी में तंबुओं में सो रहे परिवार पर मिसाइल गिरने से पूरा घर राख हो गया. बच्चों की दादी सुआद अबू तेइमा की आंखों से आंसू नहीं थम रहे. उन्होंने पूछा, ‘इन बच्चों ने उनका क्या बिगाड़ा था?’ उनका सवाल अब पूरी दुनिया में गूंज रहा है.
फिलिस्तीन स्टेडियम, जो विस्थापितों का अस्थायी आश्रय स्थल बना हुआ था, वहां भी 12 लोगों की मौत हो गई. शव शिफा अस्पताल लाए गए. वहीं, पूर्वी गाजा में सड़क पर हुए एक अन्य हमले में 11 लोगों की जान चली गई.
अगले सप्ताह होगा युद्धविराम
इस सबके बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संकेत दिया कि अगले सप्ताह इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है. ट्रंप ने कहा, ‘हम गाजा की स्थिति पर काम कर रहे हैं और इसमें मदद करने की कोशिश जारी है.’ इस बयान के तुरंत बाद खबर आई कि इजरायली सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर जल्द ही वॉशिंगटन जा रहे हैं, जहां वे युद्धविराम के अलावा ईरान और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इजरायली फोर्सेस ने साफ कर दिया है कि वह 7 अक्टूबर के हमले में शामिल हर व्यक्ति को खत्म कर के ही चैन लेंगे.