यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाथरस दंगों की साजिश में राउफ शरीफ को केरल से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट उसे लेकर रविवार को मथुरा पहुंच रही है। शरीफ कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) का नेशनल जनरल सेक्रेटरी है। दंगों की साजिश में मथुरा जिले के मांट थाने में दर्ज मुकदमे में एसटीएफ को शरीफ की तलाश थी। मुकदमे की जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला था कि हाथरस में दंगे करवाने की पूरी प्लानिंग शरीफ ने ही तैयार की थी।
मांट थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपी उसी के इशारे पर हाथरस जा रहे थे। जांच में यह भी पता चला था कि हाथरस में दंगे करवाने के लिए हवाला रैकेट का इस्तेमाल कर खाड़ी देशों से मोटी रकम भेजी गई थी। शरीफ को 12 दिसंबर 2020 को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब वह देश छोड़कर दुबई जाने की कोशिश कर रहा था। उसे केरल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। तभी से वह जेल में था। जेल से जमानत पर रिहा होते ही एसटीएफ ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
इससे पहले हाथरस दंगों की साजिश में पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) और उसके स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें सिद्दीक कप्पन, अतिकुर्रहमान, मसूद अहमद और मोहम्मद आलम शामिल हैं। मथुरा पुलिस ने इन सभी चारों को एक कार से उस वक़्त गिरफ्तार किया था जब वे गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के बहाने हाथरस जा रहे थे। उनके पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था। इस मामले की जांच ईडी भी कर रहा है।
Mnsnews > Uncategorized > यूपी : हाथरस दंगे के आरोपी मोहम्मद राउफ शरीफ को केरल से गिरफ्तार कर मथुरा ला रही एसटीएफ