एक बार फिर से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। इस बार लव जिहाद का शिकार ग्वालियर की एक युवती हुई है। आरोपी कश्मीरी युवक ने खुद को हिंदू बताकर शादी कर ली। इसके बात वह युवती को अपने साथ कश्मीर ले जाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे तैसे युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम अपनी बात सबके सामने रखी है।
जैसे ही युवती का वीडियो वायरल हुआ तो ग्वालियर के हिंदू संगठनों ने कश्मीरी हिंदू संगठन से मदद की अपील की। जिस पर पूंछ के महिला संगठन ने युवती के साथ सुरनकोट थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शौकत सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती बोल रही है कि वह ग्वालियर की समाधिया कॉलोनी की रहने वाली है। वह लव जिहाद का शिकार हो गई है। इसलिए वह अपनी दास्तां बयां कर रही है, ताकि उसे इंसाफ मिल सके।
वीडियो के जरिए युवती ने बताया है कि वह एक इवेंट कम्पनी में काम करती है। छह महीने पहले जयपुर गई थी, जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने खुद को कश्मीरी हिंदू साहिल कुमार बताया। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर युवक ने युवती से शादी कर ली। शादी के समय उसने अपना धर्म छिपाया था।
This is what they do with H girls in the name of love , this is not first time, many lost their life earlier and so on, This is totally sick, H girls are targeting by them, stay away from them otherwise you'll end up like this
pic.twitter.com/ojLWgoQER5— Bisleri wale Marwadi 🇮🇳 (@Muaaaahrwadi) August 17, 2020