गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ाने वाले मौलवी पर झूठ बोलकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में धार्मिक गुरु की शर्मशार करने वाली करतूत सामने आई है। गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक मौलवी ने शादी का झांसा देकर एक युवती से संबंध बनाया। जब वह 8 महीने के गर्भ की हो गई तो छोड़कर फरार हो गया। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ाने वाले मौलवी पर झूठ बोलकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि मौलवी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और गर्भवती होने पर छोड़कर फरार हो गया। युवती की तहरीर पर गुलरिहा थाने की पुलिस ने मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी आरोपी मौलवी तजुद्दीन पर झूठ बोलकर यौन शोषण करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
संबंध बनाया, शादी से मुकर गया
युवती ने गुलरिहा थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव स्थित धार्मिक स्थल पर मौलवी तजुद्दीन दो वर्ष से नमाज पढ़ा रहे हैं। धार्मिक स्थल के बगल में ही मेरा घर है। इस दौरान मौलवी ने पहले बातचीत शुरू की, इसके बाद शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने पुलिस को बताया कि आठ माह से गर्भवती हूं, इस बीच कई बार मौलाना से शादी बात की, लेकिन हर बार वह टालमटोल करता रहा। एक जून को शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मस्जिद छोड़कर भाग गया। अब उसका मोबाइल भी बंद है। उसे ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।
फरार आरोपित की तलाश
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार है। युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश की जा रही है।