किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ धड़ल्ले से चल रही है, जिसकी वजह से कहीं न कहीं अराजकता का माहौल भी बन जाता है. फेक न्यूज़ पर अंकुश लगाने के लिए अब दिल्ली पुलिस का साइबरसेल भी एक्टिव हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने फेक न्यूज़ फैलाने के मामले में राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद एक फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी और दावा किया था कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया था कि 26 जनवरी को जिस तरीके से दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की गई है, उससे पुलिस में हताशा और नाराजगी है. जिसकी वजह से 200 पुलिसकर्मी इस्तीफा दे चुके हैं. पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है.
26 जनवरी हिंसा: CISF जवानों पर हमला करने वाला शख्स पकड़ा गया, अब तक 122 गिरफ्तार
स्पाइसजेट के विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी0 लैंडिंग, विमान में बंगाल के डीजीपी भी थे सवार
क्या है मामला
साइबर सेल के डीसीपी अनेश रॉय ने बताया कि पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिसकर्मियों द्वारा रेजिग्नेशन दिए जाने की एक फेक न्यूज़ प्रसारित की जा रही थी, उसमें दावा किया जा रहा था कि पुलिसकर्मी काफी हताश और नाराज हैं और इसी वजह से पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इस दावे को सच साबित करने के लिए एक वीडियो भी वायरल किया गया था जिसमें खाकी वर्दी वाले दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब मामले की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि यह वीडियो 2020 का है और जो खाकी वर्दी वाले नजर आ रहे हैं वह पुलिसकर्मी नहीं बल्कि होमगार्ड हैं वे भी दिल्ली के नहीं हैं.
यह पुख्ता होने के बाद पुलिस अब इस फर्जी न्यूज़ को फैलाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई. यह फेक न्यूज़ एक फेसबुक प्रोफाइल से चलाई जा रही थी जो किसान आंदोलन राजस्थान के नाम से बनाया गया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह प्रोफाइल राजस्थान के चूरु जिले से एक्टिवेट किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान से ही आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम ओमप्रकाश धेतारवाल है.
ओमप्रकाश ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. इसके कब्जे से वह डिवाइस भी बरामद कर ली गई है, जिससे फेक न्यूज़ पोस्ट की गई थी. पुलिस ने भरतपुर, राजस्थान से भी एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसने फेक न्यूज़ पोस्ट की थी.
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे बगैर वेरीफाई किये कोई भी पोस्ट या खबर सोशल मीडिया पर प्रचारित या प्रसारित न करें.