Friday, October 4, 2024
Uncategorized

अमेरिका ने भारत को F-15EX देने की मंजूरी दी,आसमान में उड़ती हुई मौत है ये

 

अमेरिका ने बोईंग को दी घातक F-15EX फाइटर प्लेन भारत को बेचने की मंजूरी, देश की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

अमेरिका ने बोईंग को दी घातक F-15EX फाइटर प्लेन भारत को बेचने की मंजूरी, देश की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

कुछ समय पहले भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA करार पर हस्ताक्षर हुए थे. इसके बाद भारत को अमेरिका की तरफ से सुरक्षा से जुड़े बेहद अहम शस्त्र और जानकारियां दिए जाने का मार्ग खुल गया था.

भारत की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब भारत की हवाई शक्ति और क्षमता के सामने समझ लीजिए चीन की हवा टाइट होने वाली है. पाकिस्तान की तो कोई औकात ही नहीं है. दरअसल खबर यह है कि अमेरिकी सरकार ने बोईंग कंपनी को F-15EX लड़ाकू विमान भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है. बोईंग अमेरिका ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी विमान कंपनी है. शायद ही कोई दूसरी कंपनी इसकी बराबरी कर सकती है. इस कंपनी के बनाए गए कुछ विमान पहले ही भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं लेकिन अब जो विमान भारत को मिलने वाला है उसकी बराबरी किसी और विमान से हो ही नहीं सकती.
F-15EX लड़ाकू विमान एक बहुउद्देशीय विमान है. इसका इस्तेमाल भारत सेना से जुड़े कई कामों में कर सकता है. मिसाइलों और हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई विमान इसकी बराबरी ही नहीं कर सकता. दिन-रात किसी भी वक्त और किसी भी मौसम में इसकी क्षमता में कमी नहीं आती. यह F-35 या स्टेल्थ फायटर जेट से भी ज्यादा मिसाइलें ले जाने की ताकत रखता है.

अब हवाई फाइट में भारत के आगे सबकी हवा टाइट

हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA करार पर हस्ताक्षर हुए थे. इसके बाद भारत को अमेरिका की तरफ से सुरक्षा से जुड़े बेहद अहम शस्त्र और जानकारियां दिए जाने का मार्ग खुल गया था. उसी करार का परिणाम है कि गुरुवार के दिन बोईंग कंपनी को F-15EX जैसे बेहद अहम लड़ाकू विमान भारत को बेचे जानी मंजूरी मिल गई है. वैसे तो भारत खरीदार है और अमेरिकी बोईंग कंपनी विक्रेता है लेकिन ऐसे हथियार अमेरिका हर किसी देश को बेचने की इजाज़त नहीं देता. अमेरिका उन्हीं देशों को उच्च तकनीक वाले फाइटर प्लेन या हथियार बेचने की इजाज़त देता है जो उसके अलाय यानी मित्र राष्ट्र होते हैं. यह मंजूरी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती निकटता का भी प्रतीक है.

कितना घातक है F-15EX लड़ाकू विमान

अब जरा बात करते हैं कि आखिर F-15EX को क्यों दुनिया का सबसे घातक बहुउद्देशीय विमान समझा जाता है. यह विमान F-15 विमान का एक बेहद हाईटेक वर्जन है. यह 36 टन वजन लेकर उड़ सकता है जिसमें कि सिर्फ हथियार ही हथियार 13 टन ले जाए जा सकते हैं. हालांकि ऐसा ही एक विमान सुखोई भी है जो भारत के पास है. लेकिन यह विमान सुखोई से कई मामलों में बहुत आगे है. इसकी सबसे अहम चीज है इसका नेविगेशन सिस्टम. नेविगेशन सिस्टम यानी जो बिलकुल लक्ष्य पर टार्गेट करने की क्षमता. इस मामले में इसकी कोई बराबरी नहीं हो सकती. यह जमीन पर तो अचूक वार कर सकता ही है बल्कि हवा में भी यह 22 मिसाइलों को दाग सकता है और वो भी बिलकुल सही टार्गेट पर.

हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी एयर फोर्स के लिए आठ F-15EX फाइटर विमान खरीदा था. यानी बिलकुल वही विमान जो अमेरिकी वायुसेना इस्तेमाल करती है, उसे भारत को बेचने की मंजूरी मिल गई है. अमेरिका के अलावा दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इजराएल के पास भी F-15 E विमान हैं और अहम बात यह कि सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने राफेल की बजाए F-15 E फाइटर प्लेन को खरीदना ही बेहतर समझा था

Leave a Reply