हिन्दू एकता का प्रतीक बन गया महाकुम्भ,विशेष स्थान पर लाल मिर्च लगी विपक्ष के हिन्दू विरोधियों और जात में बांटने की कोशिश करने वालो को…..
Uttar Pradesh News Today: बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी द्वार महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी नेता ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद अफजाल अंसारी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा, “सनातन आस्था के महाकुंभ संगम पर चोट करने वाले समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.” उन्होंने सपा सांसद पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए.
‘हिंदुओं की भावनाओं को किया आहत’
हरनाथ सिंह यादव ने आगे लिखा, “अंसारी ने हिंदू आस्था पर गहरी चोट करते हुए कहा कि संगम तट पर स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाता है और अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा.” उन्होंने आगे लिखा, “सांसद अफजाल अंसारी ने समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है, सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए अन्यथा जेल के द्वार आपका इंतजार कर रहे हैं.”
अफजाल अंसारी ने क्या कहा?
दरअसल, गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने शादियाबाद में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि “मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा, पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा.”
सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान के बाद सियासी गलियारों में घमासान छिड़ गया. बीजेपी नेताओं ने उनके बयान को हिंदू धर्म का अपमान बताया. इस मामले में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने गाजीपुर के शादियाबाद थाने में अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.